- Advertisement -

गेंदा का गमला फूलों से भर जाएगा, बस अपनाइए ये आसान ट्रिक

गेंदा के पौधे पर ढेरों फूल खिलाने के लिए धूप, पिंचिंग, नमी और ₹1 वाले DAP खाद का सही इस्तेमाल किया जाए। इससे नवरात्रि और दिवाली पर घर सजाने के लिए फूलों की कमी नहीं होगी।

3 Min Read

नवरात्रि का छठा दिन मां कात्यायनी की पूजा के लिए बेहद खास माना जाता है। इस दिन देवी को गेंदा, कमल और गुड़हल के फूल अर्पित करने की परंपरा है। ऐसा कहा जाता है कि इन फूलों को चढ़ाने से विवाह में आ रही रुकावटें दूर होती हैं और जीवनसाथी का योग बनता है।

- Advertisement -
Ad image

अब अगर आपके घर में गेंदा का पौधा है, लेकिन उस पर फूल नहीं आ रहे, तो माली की ये आसान तरकीबें आपके काम आ सकती हैं। इनसे आपका गमला नारंगी फूलों से लद जाएगा और दिवाली पर घर सजाने के लिए भी बाजार से फूल खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

फूल लाने के लिए टिप्स

धूप जरूरी

- Advertisement -
Ad image

जैसे ही पौधे में कलियां दिखने लगें, उसे ऐसी जगह रखें जहां दिनभर कम से कम 5-6 घंटे धूप मिले। धूप मिलने से कलियां जल्दी खिलती हैं और फूल ज्यादा व बड़े आते हैं।

पिंचिंग करें

अगर आपने नया पौधा लगाया है, तो उसकी ऊपर की टहनियों और पत्तियों को हल्का-सा तोड़ें। इसे पिंचिंग कहते हैं। ऐसा करने से पौधा एक ही दिशा में न बढ़कर चारों ओर फैलता है और हर नई शाखा पर फूल आते हैं।

नमी बनाए रखें

गेंदा को नमी पसंद है। मिट्टी को पूरी तरह सूखने न दें। हल्की नमी बनी रहे इसके लिए जरूरत के हिसाब से पानी दें। लेकिन ध्यान रखें, अधिक पानी जड़ों में फंगस पैदा कर सकता है और पौधे को खराब कर देता है। पानी हमेशा जड़ों के पास ही डालें।

₹1 का जादुई फर्टिलाइज़र

जानकारों के अनुसार DAP (डायमोनियम फॉस्फेट) पौधे के लिए बेहद असरदार खाद है। इसके कुछ दाने (लगभग 8–10) गमले में डालें। इन्हें सीधे जड़ों पर न डालें, थोड़ा हटकर डालें। इससे पौधे को जरूरी पोषण मिलता है और वह तेजी से फूल देता है।

अगर DAP उपलब्ध न हो तो आप वर्मीकंपोस्ट या पुरानी गोबर की खाद भी इस्तेमाल कर सकते हैं। घर पर बना खाद भी काफी कारगर है। इसके लिए प्याज और केले के छिलकों को पानी में 2-3 दिन तक भिगो दें या रातभर गर्म पानी में डालकर रखें। इस पानी को पौधे की मिट्टी में डालें। केले के छिलके पोटेशियम से भरपूर होते हैं, जो फूल खिलाने में सबसे अहम भूमिका निभाते हैं।

बस इन आसान उपायों को अपनाइए और आपका गेंदा का पौधा नारंगी फूलों से भर जाएगा, जो मां कात्यायनी की पूजा से लेकर घर की सजावट तक हर मौके पर काम आएंगे।

Keywords:Navratri 2025, Maa Katyayani Puja, Marigold Flowers, How To Grow Marigold Flowers

TAGGED:
Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू