- Advertisement -

भारत और अमेरिका एक दूसरे का स्वाभाविक पार्टनर, डोनाल्ड ट्रंप के दोस्ती वाले पोस्ट के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत वाला जवाब!

अमेरिका के नरम रूख के बाद सामने आया पीएम मोदी का पोस्ट, कहा दोनों देश के बीच घनिष्ठ संबंध

3 Min Read

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ लगाकर भारत को झुकाने का प्रयास असफल हो गया। 50% टैरिफ लगाने के साथ-साथ राष्ट्रपति ट्रंप के करीबी सहयोगियों द्वारा कई जहरीले बोल भी बोले गए,लेकिन भारत द्वारा इसका कोई नोटिस नहीं लिया गया। अंततः डोनाल्ड ट्रंप के रुख नरम हुए और पीएम मोदी को महान नेता बताने लगे। इधर बुधवार को फिर ट्रंप का पोस्ट आया जिसमें भारत के साथ व्यापार को लेकर नए सिरे से वार्ता की बात कही गई। ट्रंप के बदले सुर के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप के बयान का स्वागत करते हुए कहा कि भारत और अमेरिका एक दूसरे का स्वाभाविक पार्टनर है।

- Advertisement -
Ad image

अब राष्ट्रपति ट्रंप का सुर भारत को लेकर काफी नरम हुआ है। बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए भारत के साथ नए सिरे से व्यापार वार्ता की बात कही इसका स्वागत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया है। यानी पीएम मोदी ने अमेरिका को इस बात का एहसास करा दिया है कि यदि आप दोस्ती के एक कदम बढ़ाएंगे तो हम दो कदम आगे बढ़कर आपका स्वागत करेंगे, लेकिन किसी तरह झुकना का प्रयास भारत पर कभी भी सफल नहीं हो सकता है।

बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर सकारात्मक बयान दिया,उन्होंने कहा कि व्यापार से जुड़ी सभी अवरोधों को दूर करने को लेकर दोनों देश के बीच बातचीत होगी। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार अवरोधों को लेकर बातचीत जारी है। मैं अपने बहुत अच्छे मित्र, प्रधानमंत्री मोदी से आने वाले हफ्तों में बात करने को उत्सुक हूं। उन्होंने आगे लिखा कि मुझे पूरा विश्वास है कि दोनों महान देशों के बीच यह बातचीत सफलतापूर्वक समाप्त होगी।

- Advertisement -
Ad image

राष्ट्रपति ट्रंप के इस सकारात्मक पोस्ट के बाद पीएम मोदी ने लिखा है भारत और अमेरिका घनिष्ठ मित्र हैं, दोनों देश के बीच स्वाभाविक साझेदारी है। मोदी ने लिखा मुझे विश्वास है कि दोनों देश साझेदारी की असीम संभावनाओं को उजागर करने का मार्ग प्रशस्त करेंगे।

पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है कि मैं राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं। दोनों देश के उज्जवल भविष्य और समृद्धि के लिए बातचीत जरूरी है। पीएम मोदी का यह पोस्ट राष्ट्रपति ट्रंप के सकारात्मक पहल के बाद आया है। पीएम मोदी ने जिस अंदाज में अमेरिकी राष्ट्रपति के पोस्ट का स्वागत किया है उससे दुनिया में यह संदेश गया है कि भारत प्यार और दोस्ती की भाषा को समझता है। दबाव और किसी प्रकार की धमकी के आगे वह कभी भी झुक नहीं सकता है।

keywords India’s response, International trade, US tariffs, trade talks, International relations

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू