- Advertisement -

ट्रंप का TECH दिग्गजों संग डिनर! एलन मस्क रहे गायब

डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में TECH दिग्गजों संग डिनर किया, जिसमें बिल गेट्स, सुंदर पिचाई और मार्क जुकरबर्ग शामिल। एलन मस्क नदारद। AI और अमेरिका में निवेश पर हुई चर्चा।

4 Min Read

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक खास डिनर का आयोजन किया। इस डिनर में अमेरिका के बड़े टेक दिग्गज शामिल हुए। माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स, गूगल के सुंदर पिचाई, मेटा के मार्क जुकरबर्ग और एप्पल के टिम कुक जैसे दिग्गजों ने शिरकत की। इस बैठक का मुख्य मकसद था कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और अमेरिका में निवेश को बढ़ावा देना। ट्रंप ने सभी सीईओ से पूछा कि उनकी कंपनियां अमेरिका में कितना निवेश कर रही हैं।

- Advertisement -
Ad image

हालांकि, इस डिनर में एक बड़ा नाम गायब था—एलन मस्क। टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक मस्क, जो पहले ट्रंप के करीबी सहयोगी माने जाते थे, इस बार नहीं दिखे। हाल के महीनो में मस्क और ट्रंप के बीच अंतरिक्ष नीति और सरकारी ठेकों को लेकर मतभेद सामने आए हैं। इस वजह से मस्क ने इस आयोजन से दूरी बनाए रखी।

भारतीय मूल के सीईओ की धमकी

इस डिनर में भारतीय मूल के पांच बड़े सीईओ की मौजूदगी ने सबका ध्यान खींचा। माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला, गूगल के सुंदर पिचाई, माइक्रोन के संजय मेहरोत्रा, टीआईबीसीओ के विवेक रानाडिवे और पलंतिर के श्याम शंकर ने सिलिकॉन वैली और वॉशिंगटन में भारतीय-अमेरिकियों के बढ़ते प्रभाव को दिखाया। यह तब और खास हो जाता है, जब ट्रंप प्रशासन ने आप्रवासन पर सख्त नीतियां लागू करने की बात कही है।

- Advertisement -
Ad image

पिचाई और गेट्स की बातें

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने इस मौके पर ट्रंप को धन्यवाद दिया। उन्होंने गूगल के खिलाफ चल रहे एक बड़े एंटीट्रस्ट केस के खत्म होने पर राहत जताई। इस केस में गूगल के क्रोम ब्राउजर को तोड़ने की मांग की गई थी, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। इस फैसले के बाद गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट का बाजार मूल्य 2.5 ट्रिलियन डॉलर को पार कर गया। पिचाई ने इस डिनर को ट्रंप प्रशासन के साथ रिश्ते बेहतर करने के मौके के तौर पर देखा।

बिल गेट्स ने भी ट्रंप की तारीफ की। उन्होंने ट्रंप के कोविड-19 वैक्सीन प्रोग्राम को तेजी से नवाचार का मॉडल बताया। गेट्स ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट अमेरिकी सरकार के साथ एचआईवी, पोलियो और सिकल सेल रोग जैसे क्षेत्रों में शोध के लिए काम कर रही है। यह बयान तब आया, जब कुछ घंटे पहले ही रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर की वैक्सीन नीति पर तीखी बहस हुई थी।

ट्रंप का बयान

ट्रंप ने इस डिनर में कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने शुक्रवार को आने वाले जॉब्स डेटा को कम महत्वपूर्ण बताया और कहा कि असली आर्थिक आंकड़े एक साल बाद दिखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करेंगे, क्योंकि यूक्रेन युद्ध को सुलझाना उनके विचार से जटिल हो गया है। इसके अलावा, ट्रंप ने स्वास्थ्य सचिव रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर की तारीफ की और उन्हें एक अच्छा इंसान बताया।

Keywords: Trump Tech Dinner, Sundar Pichai, Bill Gates, Ai Investments, Indian-american Ceos, Elon Musk Absence, White House Meeting, Tech Giants

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू