कहते हैं राजनीति में कोई किसी का नहीं होता, यह पूरी तरह से संभावनाओं का खेल है। जिसे जब मौका मिलता है सियासत में अपना सिक्का जमाने में जुट जाता हैं। फिलहाल बिहार की राजनीति में कुछ ऐसा ही खेल होता नजर आ रहा है। राजनीति के दिग्गज माने जाने वाले लालू प्रसाद के दोनों पुत्र बिहार विधानसभा चुनाव में आमने-सामने नजर आ सकते हैं। इसकी झलक पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में उस वक्त देखने को मिला जब लालू के बड़े लाल अपने छोटे भाई के विधानसभा क्षेत्र में राशन लेकर पहुंच गए। इसकी वजह से राजनीतिक पंडितों का भी दिमाग चकरा गया है।
बिहार के वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को तेज प्रताप यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ बाढ़ ग्रसित क्षेत्र का जायजा लेने पहुंचे। यहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच राशन का वितरण किया।
तेज प्रताप यादव को तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर वे अपने छोटे भाई के विरोध में ही विधानसभा चुनाव में ताल ठोकने की तैयारी कर रहे हैं क्या? हालांकि अब तक जितने भी राजनीतिक पंडित हैं उनका दावा यही रहा है कि तेज प्रताप यादव परिवार और पार्टी से अलग जरूर है, लेकिन अपने छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद के विरुद्ध अपने ओर से कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं कर सकते हैं।
हालांकि इससे पहले तेज प्रताप यादव आरजेडी के विधायक मुकेश रोशन के विधानसभा क्षेत्र महुआ से चुनाव लड़ने का दावा कर चुके हैं,लेकिन तेजस्वी यादव के क्षेत्र राघोपुर में उनके आने से यह भी अटकलें तेज हो गई है कि क्या वे खुद अपने छोटे भाई के विरोध में चुनावी मैदान में उतरेंगे।
तेज प्रताप यादव बिदुपुर जुरावनपुर घाट से नाव पर सवार होकर राघोपुर पहुंचे। राघोपुर पहुंचने के साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर हाल-चाल जानना शुरू कर दिया। वहीं बाढ़ पीड़ितों के बीच सुखा अनाज का वितरण उनके द्वारा किया गया।
तेज प्रताप यादव अपने साथ दवाई और डॉक्टर लेकर भी पहुंचे। यानी लोगों को अनाज देने के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के निदान की भी कोशिश की है। हालांकि इस दौरान तेज प्रताप द्वारा मीडिया कर्मियों के बीच कोई बयान नहीं दिया गया, लेकिन यहां उनके आने से ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।
RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद अपने छोटे बेटे तेजस्वी को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने को लेकर हर संभव कोशिश कर रहे हैं। लेकिन लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव उनके इस अभियान को रोकने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। यदि तेजस्वी प्रसाद के विरुद्ध में तेज प्रताप खुद मैदान में उतरते हैं या अपना कोई अन्य उम्मीदवार खड़ा करते हैं तो यहां मुकाबला काफी दिलचस्प हो जाएगा और यह लालू प्रसाद के अभियान के लिए बड़ा नुकसानदेह साबित होगा।
Keywords – Bihar Election 2025, Bihar Assembly Election, Bihar Politics Update, Bihar Latest News Update, Tejashwi Yadav Election Strategy, Election Battle 2025, Assembly Elections