भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विजयादशमी के शुभ अवसर पर गुजरात के भुज मिलिट्री बेस में शस्त्र पूजा की। इस दौरान उन्होंने L-70 एयर डिफेंस गन का तिलक कर “ऑपरेशन सिंदूर” में इसकी अहम भूमिका को याद किया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान तो कड़ी चेतावनी भी दी।
पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश
रक्षा मंत्री ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान ने सर क्रीक के संवेदनशील क्षेत्र में कोई भी हिमाकत की, तो भारत ऐसा जवाब देगा कि पाकिस्तान का इतिहास और भूगोल दोनों बदल जाएगा।
ऑपरेशन सिंदूर-पाक के सिस्टम को ध्वस्त किया
राजनाथ सिंह ने बताया कि हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की सेना ने यह साबित किया कि देश की संप्रभुता को चुनौती देने वाली ताकतें, चाहे जहां भी छिपी हों, उन्हें ढूंढकर समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा आज का भारत आतंकवाद या किसी भी खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने भारत के डिफेंस सिस्टम को भेदने की कोशिश की, लेकिन हमारी सेना ने जवाब में उनके सिस्टम को ध्वस्त कर दिया।”
संयम भी हमारी ताकत है
रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि भारत युद्ध नहीं चाहता, और उसने अपने सामर्थ्य के बावजूद संयम का परिचय दिया है। ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ थी, युद्ध छेड़ने के लिए नहीं।
सर क्रीक विवाद और पाकिस्तान की चालें
राजनाथ सिंह ने सर क्रीक इलाके को लेकर भी पाकिस्तान की नीयत पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जानबूझकर सीमा विवाद को हवा देता रहा है। भारत ने कई बार बातचीत से समाधान निकालने की कोशिश की, लेकिन पाकिस्तान का रवैया हमेशा संदिग्ध रहा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा: “अगर सर क्रीक के इलाके में पाकिस्तान ने कोई हिमाकत की, तो उसे ऐसा करारा जवाब मिलेगा कि इतिहास और भूगोल दोनों बदल जाएंगे।
लाहौर से कराची तक-भारत की सामरिक क्षमता
राजनाथ सिंह ने 1965 की भारत-पाक युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय भारत की सेना लाहौर तक पहुंच गई थी। उन्होंने संकेत देते हुए कहा 2025 में पाकिस्तान को याद रखना चाहिए कि कराची का रास्ता सर क्रीक से होकर भी जाता है।
सर क्रीक कहां है?
सर क्रीक, गुजरात के कच्छ क्षेत्र और पाकिस्तान के सिंध प्रांत को अलग करने वाला एक दलदली इलाका (डेल्टा) है, जो अरब सागर से जुड़ता है। यह क्षेत्र दोनों देशों के बीच सीमा विवाद का कारण रहा है, हालांकि भारत का दावा स्पष्ट और सुसंगत रहा है।
रक्षा मंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं और पाकिस्तान लगातार सीमा पार गतिविधियों और आतंकी नेटवर्क को बढ़ावा देता रहा है।
Keywords: Bhuj Military Base Shastra Pooja, Rajnath Singh Pakistan Warning, Operation Sindoor Indian Army, India Pakistan Border Conflict, L-70 Air Defence Gun India, Defence Minister Rajnath Singh News