- Advertisement -

‘राहुल गांधी को सीने में गोली मारने’ की धमकी से मचा सियासी भूचाल, अमित शाह को लिखी गई चिट्ठी

टीवी डिबेट में राहुल गांधी को गोली मारने की धमकी से सियासी भूचाल मच गया, कांग्रेस ने इसे गंभीर खतरा बताकर अमित शाह को पत्र लिख कार्रवाई की मांग की। चुप्पी को मिलीभगत मान रही पार्टी।

3 Min Read

केरल के एक मलयालम टीवी चैनल पर हुई बहस के दौरान भाजपा प्रवक्ता और एबीवीपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रिंटू महादेव द्वारा राहुल गांधी को लेकर दिया गया बयान राजनीतिक माहौल को गरमा गया है। महादेव ने बहस के दौरान यह कह दिया कि “राहुल गांधी को सीने में गोली मार दी जाएगी”। यह टिप्पणी न सिर्फ टीवी डिबेट का स्तर गिराने वाली थी, बल्कि एक राष्ट्रीय नेता की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करने वाली भी है। इस बयान के सामने आने के बाद कांग्रेस ने तुरंत इसे केवल एक ‘जुबान फिसलना’ मानने से इनकार कर दिया और इसे सोची-समझी धमकी करार दिया।

- Advertisement -
Ad image

कांग्रेस का गुस्सा और सुरक्षा पर चिंता

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इस पूरे मामले को गंभीरता से लेने की अपील की है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस तरह का जहरीला बयान केवल राहुल गांधी ही नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक ढांचे और संविधान के खिलाफ भी खतरे की घंटी है। वेणुगोपाल ने पत्र में यह भी जोड़ा कि कांग्रेस पहले भी कई बार राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर चिंता जता चुकी है। सीआरपीएफ को समय-समय पर संभावित खतरों की जानकारी दी गई है, लेकिन अब जब सत्ता पक्ष का प्रवक्ता ही ऐसी धमकी दे रहा है, तो इसे महज हल्के में लेना बेहद खतरनाक होगा।

सरकार पर दबाव और राजनीतिक संदेश

कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि अगर इस धमकी पर तत्काल और कठोर कदम नहीं उठाए गए, तो यह माना जाएगा कि सरकार विपक्षी नेता के खिलाफ हिंसा को परोक्ष रूप से समर्थन दे रही है। वेणुगोपाल ने चेतावनी दी कि किसी भी तरह की ढिलाई को लोकतंत्र पर सीधा हमला माना जाएगा। विपक्ष का यह रुख अब केंद्र सरकार पर दबाव बना रहा है कि वह जल्द से जल्द इस मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट करे। वहीं राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस घटना ने देश में राजनीतिक मर्यादा और बहस की गरिमा को लेकर एक बार फिर बहस छेड़ दी है। सवाल यह है कि क्या राजनीति अब इतनी कटु हो गई है कि इसमें विपक्ष के नेता को भी खुलेआम गोली मारने की धमकी दी जाने लगी है?

- Advertisement -
Ad image

Keywords : Rahul Gandhi Shoot Threat, Opposition Leader Security, ABVP Former Leader, BJP Spokesperson, Home Minister Amit Shah, Political Controversy, Indian Politics, TV Debate Remark, Political Outrage

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू