राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मध्यप्रदेश के सतना जिले में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि PoK भारत के घर का एक कमरा है। जिस पर किसी और ने अवैध रूप से कब्ज़ा कर लिया है।
“पूरा भारत एक ही घर है”
मोहन भागवत ने अपने संबोधन में भारत की एकता और अखंडता पर जोर देते हुए कहा कि PoK भारत का अभिन्न अंग है, और उसे वापस हासिल किया जाना चाहिए। उन्होंने सिंधी समुदाय का उल्लेख करते कहा बहुत से सिंधी भाई यहां बैठे हैं, मैं बहुत खुश हूं। वे पाकिस्तान नहीं गए थे, वे अविभाजित भारत के थे। हालात ने हमें इस घर में भेज दिया, लेकिन वो घर और ये घर अलग नहीं हैं।
सरसंघचालक ने भारत को एक घर के रूपक के तौर पर समझाते हुए कहा पूरा भारत एक ही घर है, बस हमारे घर का एक कमरा किसी ने कब्ज़ा लिया है। उन्होंने भावनात्मकता को दर्शाते हुए अपने बयान में ये कहा कि वहां मेरी मेज़, कुर्सी और कपड़े रखे थे।
हमें वो कमरा वापस लेना होगा
भागवत ने कहा कि वह कमरा (PoK) भारत का हिस्सा है और उसे वापस लेना ही होगा। उन्होंने कहा, अब समय आएगा, जब हमें वो कमरा वापस लेना होगा। उनके इस बयान पर कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने ज़ोरदार तालियां बजाकर अपनी सहमति जाताई।
यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत सरकार लगातार PoK को भारत का हिस्सा बताती रही है और यह मुद्दा राष्ट्रीय राजनीति में लगातार केंद्र बिंदु बनी हुई है। वहीं मोहन भागवत का यह बयान RSS के ‘अखंड भारत’ के दृष्टिकोण और PoK को भारत का अविभाजित हिस्सा मानने की संकल्पना को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।
Keywords: Mohan Bhagwat, RSS Chief, PoK (Pakistan Occupied Kashmir), Satna Speech, Unification Of India, Akhand Bharat, Sindhi Community, Kashmir Issue, Indian Territory