मॉरीशस के पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम 3 दिवसीय यात्रा पर काशी आ रहे हैं। इस दौरान वो पीएम मोदी के साथ द्वीपक्षीय वार्ता करेंगे। भारत और मॉरीशस के बीच गहरा और खास संबंध है। यह साझा ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और लोगों के आपसी संबंधों पर आधारित है। वाराणसी में होने वाली ये बैठक दोनों देशों के आध्यात्म को बढ़ावा देने की दिशा में अहम कदम के साथ आर्थिक और पर्यटन जैसे मुद्दों पर फैसले लिए जाएंगे। आज मॉरीशस के प्रधानमंत्री काशी पहुंचे। 11 सितंबर को भारत और मॉरीशस के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी। वहीं पीएम के पहुंचने से पहले अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था के चौकस बंदोबश्त किए।
बता दें कि मॉरीशस के पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम के ला लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचने पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उनका स्वागत किया। इस दौरान मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहे।
भारत-मॉरीशस के बीचा अनूठा संबंध
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को काशी में मॉरीशस के पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम की मेजबानी करेंगे। एक आधिकारिक बयान के अनुसार इस ऐतिहासिक शहर में आयोजित बैठक स्थायी सभ्यतागत जुड़ाव, आध्यात्मिक बंधनों और दोनों देशों के लोगों के बीच गहरे संबंधों को दर्शाती है। जो भारत-मॉरीशस के विशेष और अनूठे संबंधों को आकार देती है।
बयान में कहा गया है कि द्विपक्षीय वार्ता के दौरान दोनों पीएम विकास साझेदारी और क्षमता निर्माण पर विशेष ध्यान देते हुए सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा करेंगे। दोनों नेता स्वास्थ्य, शिक्षा, ऊर्जा, बुनियादी ढांचे के साथ-साथ डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे नवीकरणीय ऊर्जा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, और नीली अर्थव्यवस्था जैसे उभरते क्षेत्रों में अपने सहयोग के बढ़ाने के अवसरों पर भी बातचीत करेंगे।
बाबा काशी विश्वनाथ के बाद रामलला के करेंगे दर्शन
मारीशस के पीएम कल शाम यानी 11 सितंबर को बैठक के बाद संत रविदास घाट से विवेकानंद क्रूज पर सवार होकर दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे और गंगा आरती में शामिल होंगे। इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से आयोजित ताज होटल में डीनर करेंगे। अगले दिन मारीशस के प्रधानमंत्री बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद वो बाबतपुर से अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए रवाना हो जाएंगे।
3 सितंबर से 16 सितंबर तक मॉरीशस के पीएम का भारत दौरा कई मायने में काफी अहम माना जा रहा है।
Keywords: Mauritius Prime Minister India Tour, Mauritius Prime Minister In Varanasi, India-Mauritius Bilateral Meeting To Be Held In Varanasi, India-mauritius Meeting In Varanasi, Mauritius PM Will Visit Ramlala, India-Mauritius Relationship, Mauritius Prime Minister