मशहूर मलयालम रैपर हिरन दास मुरली उर्फ वेदन इन दिनों गंभीर आरोपों की वजह से सुर्खियों में हैं। उन पर कई महिलाओं ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और धोखा देने के आरोप लगाए हैं। एक महिला डॉक्टर ने भी उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने रैपर से पूछताछ की और फिर उनकी गिरफ्तारी दर्ज की गई। इसके बाद मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया, लेकिन कुछ ही घंटों में वेदन को रिहा कर दिया गया। दरअसल, 27 अगस्त 2025 को केरल हाई कोर्ट ने उन्हें सशर्त अग्रिम जमानत दे दी थी और आदेश दिया था कि उन्हें दो दिनों तक जांच टीम के सामने हाजिर होना होगा।
डॉक्टर की शिकायत से खुला मामला
महिला डॉक्टर का आरोप है कि वेदन से उनकी पहचान 2021 में इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। धीरे-धीरे दोनों नजदीक आए और रैपर ने शादी का वादा किया। इसी बहाने 2021 से 2023 के बीच कोझिकोड और कोच्ची समेत कई जगहों पर उनके बीच संबंध बने। शिकायतकर्ता का यह भी कहना है कि वेदन ने इसी तरीके से कई अन्य महिलाओं को भी धोखा दिया।
कोर्ट में जमानत पर विवाद
शिकायतकर्ता पक्ष ने अदालत से उनकी जमानत का विरोध किया, लेकिन अदालत का कहना था कि हर मामले को अलग-अलग देखा जाना चाहिए और एक मामले के आरोप का असर दूसरे मामलों पर नहीं डाला जा सकता।
फरारी के बाद गिरफ्तारी दर्ज
मामला दर्ज होने के बाद रैपर कुछ समय तक पुलिस की पकड़ से बाहर रहे। इस दौरान उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया ताकि वे देश छोड़कर भाग न सकें। हालांकि बाद में उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और फिर जमानत पर छोड़ दिया गया।
Keywords:- Malayalam Rapper, Hiran Das Murali, Vedan, Rape Allegations, Kerala High Court Bail, Fraud on Marriage Promise, Doctor Complaint, Police Investigation