महाराष्ट्र में निकाय चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। खासतौर पर बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) समेत अन्य जगहों पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना (उबाठा) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के बीच गठबंधन की खबर सामने आई है।
दोनों पक्षों के नेता अब सीटों के बंटवारे पर बातचीत कर रहे हैं, जिसमें मुंबई के अपने-अपने गढ़ों में बराबर हिस्सेदारी देने का प्रस्ताव रखा गया है। महानगर के बाकी इलाक़ों में 60:40 के फार्मूले के तहत शिवसेना (UBT) को 60 फीसदी और मनसे को 40 फीसदी सीटें मिल सकती हैं।
मनसे के नेताओं के मुताबिक, विवादास्पद इलाके जैसे दादर-माहिम, लालबाग-परेल-सिवरी, विक्रोली, डिंडोशी, घाटकोपर पश्चिम, दहिसर और भांडुप में सीटों का बराबर बंटवारा होगा, क्योंकि इन क्षेत्रों में दोनों दलों का प्रभाव लगभग एक जैसा है।
हालांकि गठबंधन को लेकर अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन दिवाली के आसपास इसकी घोषणा होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस गठबंधन के चलते बीएमसी समेत महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों में दोनों दल मिलकर रणनीति बनाएंगे।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, 2022 से लंबित स्थानीय निकाय चुनाव अब 31 जनवरी 2026 तक पूरे किए जाएंगे। BMC, जो देश का सबसे अमीर नगर निकाय है, में 2 दशक से शिवसेना का दबदबा रहा है। इस बार गठबंधन के चलते चुनावी परिदृश्य में बदलाव की संभावना जताई जा रही है।
Keywords: Maharashtra Civic Polls, Uddhav Thackeray And Raj Thackeray Alliance, Bmc Election 2025, Shiv Sena (Uddhav Faction) And Mns Seat Sharing, Mumbai Local Elections