ICC Womens World Cup 2025 में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में महामुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
ताज़ा अपडेट्स के अनुसार, भारतीय पारी के दौरान एक बड़ा झटका लगा है, जहां जेमिमा रोड्रिग्स के आउट होते ही भारत का पांचवां विकेट गिर गया है। इस समय भारत का स्कोर 166/5 है।
भारतीय पारी का हाल
पाकिस्तान की कसी हुई गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाज नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवाती रहीं। जेमिमा रोड्रिग्स ने 32 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली लेकिन मैच शुरू होते ही वह अपना विकेट गंवा बैठीं।
भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन इस प्रकार है-
स्मृति मंधाना: 23 रन बनाकर आउट हुईं।
प्रतिका रावल: 31 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटीं।
हरमनप्रीत कौर (कप्तान): 19 रन बनाकर अपना विकेट गंवाया।
हरलीन देओल: 46 रन की उपयोगी पारी खेली।
मैच के बीच में एक छोटा विराम भी आया जब मैदान पर कीड़े आ जाने की वजह से मैच को कुछ देर के लिए रोक दिया गया था।
भारत की प्लेइंग इलेवन में
हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
प्रतिका रावल
स्मृति मंधाना
हरलीन देयोल
जेमिमा रोड्रिग्स
दीप्ति शर्मा
ऋचा घोष (विकेटकीपर)
स्नेह राणा
रेणुका सिंह ठाकुर
क्रांति गौड़
श्री चरणी।
(भारत ने प्लेइंग 11 में 1 बदलाव किया, अमनजोत कौर की जगह रेणुका सिंह को मौका मिला।)
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में
मुनीबा अली
सदफ शमास
सिदरा अमीन
रमीन शमीम
आलिया रियाज
सिदरा नवाज (विकेटकीपर)
फातिमा सना (कप्तान)
नतालिया परवेज
डायना बेग
नाशरा संधू
सादिया इकबाल
प्री-मैच अपडेट
- टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
- भारत ने श्रीलंका को हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी और वह पाकिस्तान के खिलाफ भी अपनी विजय यात्रा को जारी रखना चाहेगी। पाकिस्तान को अपने पहले मैच में बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था।
- रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय पुरुष टीम की तरह ही हरमनप्रीत कौर की टीम ने भी मैच से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया।
- मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर और लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर उपलब्ध है।
भारत ने बनाए 247 रन , पाकिस्तान को 248 रन का लक्ष्य
247 रनो पर भारत की पारी खत्म, पाकिस्तान को जीत के लिये बनाने होंगे 248 रन
भारत की पारी, स्मृति मंधाना ने बनाए 23 रन
स्मृति मंधाना ने 23 रन की पारी खेली और आउट हो गईं। प्रतिका रावल 31 रन के स्कोर पर आउट हुईं। हरमनप्रीत कौर ने 19 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया। हरलीन देओल 46 रन की पारी खेलकर आउट हो गईं। जेमिमा रोड्रिग्स ने 32 रन की पारी खेली। जबकि स्नेह राणा 20 रन बनाकर पवेलियन लौटी।
ICC Womens World Cup 2025 Live भारत का 7वां विकेट गिरा
भारत का 7वां विकेट गिरा, दिप्ती शर्मा आउट, लाइव स्कोर 203/7
Keywords: ICC Womens World Cup 2025, India Women Vs Pakistan Women Match LIVE Scores, ICC Womens World Cup 2025, IND-W Vs PAK-W LIVE Cricket Score:LIVE, IND Vs PAK Women’S WC LIVE Streaming: Watch Here