पंजाबी सुपरस्टार और बॉलीवुड एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। उन्हें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2025 में “बेस्ट परफॉर्मेंस बाय एन एक्टर” कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। यह नॉमिनेशन उन्हें नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई इम्तियाज़ अली की चर्चित फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में शानदार अभिनय के लिए मिला है।
दिलजीत ने इस बायोपिक में पंजाब के चर्चित लोक गायक अमर सिंह चमकीला का किरदार निभाया है। खास बात यह है कि इस फिल्म को भी अलग से नॉमिनेशन मिला है, जिससे भारत का नाम एक बार फिर इंटरनेशनल लेवल पर रोशन हुआ है। इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविज़न आर्ट्स एंड साइंसेज ने 25 सितंबर 2025 को इस साल के नॉमिनेशन लिस्ट जारी की। 16 कैटेगरीज में 26 देशों से कुल 64 कलाकारों और प्रोजेक्ट्स को जगह दी गई है। बता दें कि इससे पहले भारत ने 2020 में इतिहास रचा था, जब नेटफ्लिक्स की ‘दिल्ली क्राइम’ को बेस्ट ड्रामा सीरीज़ का अवॉर्ड मिला था।
‘अमर सिंह चमकीला’ की कहानी
फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ 12 अप्रैल 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी। इसमें एक साधारण परिवार से निकलकर स्टार बनने वाले चमकीला की जिंदगी को पर्दे पर उतारा गया। फैक्ट्री की नौकरी छोड़कर गीत-संगीत की दुनिया में आए चमकीला ने अपनी बागी सोच और दमदार गानों से लोगों का दिल जीता, लेकिन महज़ 27 साल की उम्र में उनकी हत्या कर दी गई। इस फिल्म में दिलजीत के साथ परिणीति चोपड़ा ने उनकी पत्नी अमरजोत का किरदार निभाया है, जबकि संगीत ए.आर. रहमान ने दिया है।
दिलजीत दोसांझ के आने वाले प्रोजेक्ट्स
‘अमर सिंह चमकीला’ की सफलता के बाद दिलजीत हाल ही में ‘सरदार जी 3’ में नजर आए, जिसमें नीरू बाजवा और गुलशन ग्रोवर जैसे सितारे भी थे। आगे वह इम्तियाज अली की एक नई पीरियड ड्रामा फिल्म में दिखाई देंगे, जिसका टाइटल अभी घोषित नहीं हुआ है।इसके अलावा, वह ‘बॉर्डर’ (1997) की सीक्वल में भी अहम भूमिका निभाएंगे, जहां उनके साथ सनी देओल, वरुण धवन और सोनम बाजवा जैसे सितारे भी होंगे।
Keywords:– Diljit Dosanjh Emmy Awards 2025, Amar Singh Chamkila Netflix, Diljit Dosanjh Nominated For Emmy, International Emmy Awards 2025 Nominations, Imtiaz Ali Amar Singh Chamkila Movie