- Advertisement -

जलपाईगुड़ी में बीजेपी डेलिगेशन पर हमला, बाढ़ राहत कार्य के दौरान सांसद खगेन मुर्मू गंभीर रूप से घायल

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में बाढ़ राहत कार्य के दौरान बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर हमला हुआ। दोनों नेता हालात का जायजा लेने पहुंचे थे।

4 Min Read

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही बीजेपी की टीम पर हमला हो गया। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष नागराकाटा इलाके में राहत सामग्री बांट रहे थे, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान खगेन मुर्मू गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि आसपास मौजूद कार्यकर्ताओं ने किसी तरह उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बीजेपी प्रतिनिधिमंडल दुआर्स क्षेत्र में बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित परिवारों को सहायता पहुंचाने गया था। लेकिन राहत कार्य के बीच अचानक हिंसा भड़क उठी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

- Advertisement -
Ad image

बीजेपी का आरोप – ‘टीएमसी के गुंडों ने किया हमला’

घटना के बाद बीजेपी ने सीधे तौर पर टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) पर हमला बोला है। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि, “यह बंगाल का जंगलराज है। दो बार सांसद रहे और एक सम्मानित आदिवासी नेता खगेन मुर्मू पर टीएमसी के गुंडों ने हमला किया, जब वे राहत कार्य में जुटे थे।” उन्होंने यह भी लिखा कि जब राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता में “कार्निवल” का आनंद ले रही थीं, तब बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में न तो प्रशासन था और न ही कोई मददगार टीम। ऐसे में बीजेपी के कार्यकर्ता जब लोगों की सहायता करने पहुंचे, तो उन पर हमला कर दिया गया।

टीएमसी पर ‘क्रूरता का बोलबाला’ होने का आरोप

मालवीय ने अपनी पोस्ट में ममता सरकार पर तीखा वार करते हुए कहा, “यह टीएमसी का बंगाल है, जहां क्रूरता का बोलबाला है और दया दिखाने की सजा दी जाती है।” बीजेपी नेताओं का आरोप है कि राज्य प्रशासन विपक्षी दलों की गतिविधियों पर जानबूझकर आंखें मूंदे बैठा है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि राहत कार्य में लगे बीजेपी कार्यकर्ताओं को लगातार धमकियां मिल रही थीं, जिसके बावजूद वे प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री लेकर पहुंचे। स्थानीय प्रशासन ने हालांकि इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

- Advertisement -
Ad image

राज्य में बढ़ा सियासी तनाव, जांच की मांग

इस हमले के बाद बंगाल की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। बीजेपी ने हमले की सीबीआई जांच की मांग की है, जबकि टीएमसी ने इन आरोपों को “राजनीतिक नाटक” करार दिया है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बंगाल में बाढ़ जैसी आपदा के बीच भी दोनों दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में उलझे हुए हैं, जिससे राहत कार्य प्रभावित हो सकते हैं। वहीं, स्थानीय लोग प्रशासन से अपेक्षा कर रहे हैं कि राजनीतिक टकराव से ऊपर उठकर बाढ़ पीड़ितों की मदद पर ध्यान दिया जाए।

Keywords: Jalpaiguri Attack, Khagen Murmu, Shankar Ghosh, BJP Delegation, Bengal Flood Relief, TMC Violence, Amit Malviya Statement, Mamata Banerjee, Bengal Politics

TAGGED:
Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू