बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने पंजाब में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। उन्होंने राज्य में राहत कार्यों के लिए ₹5 करोड़ का योगदान दिया है। पंजाब इस समय अपनी इतिहास की सबसे गंभीर बाढ़ का सामना कर रहा है और समाज के हर वर्ग से लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं।
अक्षय ने मदद का ऐलान करते हुए कहा –
“मैं इसे दान नहीं कहता, बल्कि सेवा मानता हूँ। हां, मैं पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री खरीदने में ₹5 करोड़ दे रहा हूँ। जब भी मुझे मदद करने का मौका मिलता है, मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं। यह मेरी सेवा है, मेरा छोटा-सा योगदान।” उन्होंने आगे कहा “मैं प्रार्थना करता हूं कि यह प्राकृतिक आपदा जल्द ही समाप्त हो और मेरे पंजाब के भाई-बहनों की तकलीफ दूर हो। रब मेहर करे।”
संकट में हमेशा आगे आए हैं अक्षय
अक्षय कुमार इससे पहले भी कई बार आपदा के समय आगे आकर मदद कर चुके हैं। उन्होंने चेन्नई बाढ़, कोविड-19 महामारी और सैनिकों के परिवारों के लिए भारत के वीर पहल के जरिए आर्थिक सहायता दी थी।
अन्य सितारे भी आए आगे
पंजाब बाढ़ राहत में अन्य सेलेब्रिटी भी योगदान दे रहे हैं। इनमें दिलजीत दोसांझ, सोनू सूद, रणदीप हुड्डा, गिप्पी ग्रेवाल, हिमांशी खुराना, जसबीर जस्सी, करण औजला, गुरु रंधावा और अम्मी विर्क शामिल हैं।वहीं, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने घोषणा की है कि उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म मेहर के पहले दिन की पूरी वर्ल्डवाइड कमाई बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दान की जाएगी।
बाढ़ से प्रभावित 1,655 गांव
पंजाब सरकार के अनुसार अब तक करीब 1,655 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। सबसे ज़्यादा असर गुरदासपुर में पड़ा है जहां 324 गांव डूब गए।इसके अलावा अमृतसर (190), होशियारपुर (121), कपूरथला (123), फिरोज़पुर (111) और संगरूर (107) गांवों पर बाढ़ का असर देखा गया। लगभग 1,75,216 हेक्टेयर फसल पानी-पानी हो गई है। सरकार ने राज्यभर में राहत और बचाव कार्य तेज़ कर दिए हैं। अमृतसर में पंजाब पुलिस ड्रोन के ज़रिए राहत सामग्री पहुंचा रही है। वहीं, सतलुज नदी के किनारे बसे गांवों से लोगों को सुरक्षित स्थानों और राहत शिविरों में शिफ्ट किया जा रहा है।
Keywords: Akshay Kumar Donation, Punjab Floods, Flood Relief Fund, Bollywood celebrities help, Akshay Kumar Sewa, Punjab Disaster Relief, Raj Kundra Mehar, Diljit Dosanjh Support