- Advertisement -

PhysicsWallah के अलख पांडे ने लिखी नई कहानी, संपत्ति में 223% की जबरदस्त बढ़ोतरी, SRK पीछे छूटे

एक साधारण टीचर से एडटेक के बड़े नाम बने अलख पांडे का नाम हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 में आया है। उनकी और उनके को-फाउंडर प्रतीक माहेश्वरी की संपत्ति अब ₹14,510 करोड़ हो चुकी है।

4 Min Read

आजकल हर जगह एक ही नाम की चर्चा है और वह है अलख पांडे। एक साधारण टीचर जो अब एडटेक यानी ऑनलाइन पढ़ाई की दुनिया के सबसे बड़े नामों में से एक बन गए हैं। उनकी कंपनी PhysicsWallah ने लाखों छात्रों को कम पैसों में पढ़ाया है। अब अलख पांडे ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसे सुनकर सब हैरान हैं। हाल ही में आई हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 में अलख पांडे की संपत्ति बहुत तेज़ी से बढ़ी है, जिसने बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया है।

- Advertisement -
Ad image

संपत्ति में 223 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी

हुरुन इंडिया की लिस्ट के अनुसार, अलख पांडे की कुल संपत्ति अब 14,510 करोड़ रुपये हो गई है। यह उनके पिछले साल के मुकाबले 223 प्रतिशत की बहुत बड़ी बढ़ोतरी है। इतनी तेज़ी से बढ़ी संपत्ति के कारण उन्होंने शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया है, जिनकी संपत्ति लिस्ट में 12,490 करोड़ रुपये बताई गई है। यह एक टीचर के लिए बहुत बड़ी बात है। अलख पांडे के साथ ही उनके को-फाउंडर प्रतीक माहेश्वरी की संपत्ति भी 14,510 करोड़ रुपये है। अलख का जन्म प्रयागराज में हुआ था और उन्होंने कानपुर के एक कॉलेज में पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। साल 2016 में उन्होंने यूट्यूब पर एक छोटे से कमरे से फिजिक्स पढ़ाना शुरू किया था और उनकी सरल भाषा को छात्रों ने बहुत पसंद किया।

कंपनी की कमाई और विकास का बड़ा राज़

PhysicsWallah की तेज़ी से बढ़ती संपत्ति के पीछे उनकी कंपनी का ज़बरदस्त विकास है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का कुल राजस्व 1,940 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,886 करोड़ रुपये हो गया है। इसके साथ ही कंपनी को हुआ नुकसान भी 1,131 करोड़ रुपये से कम होकर सिर्फ 243 करोड़ रुपये रह गया है, जो 78 प्रतिशत की कमी है। कंपनी ने ऑनलाइन कोर्स से 1,404 करोड़ रुपये और ऑफलाइन सेंटर्स से 1,352 करोड़ रुपये की कमाई की है। मार्च 2025 तक, कंपनी के पास 109 शहरों में कुल 198 सेंटर्स हो चुके थे, जो पहले 126 थे। कंपनी ने कई छोटी एडटेक कंपनियों को भी खरीदा है, जिससे उनके छात्रों की संख्या दो मिलियन से ज़्यादा हो गई है। अलख पांडे हमेशा कहते हैं कि उनका मकसद सस्ती और अच्छी शिक्षा देना है।

- Advertisement -
Ad image

अब IPO लाने की तैयारी

PhysicsWallah अब बाज़ार में अपने शेयर उतारने की तैयारी में है। कंपनी ने सेबी (SEBI) के पास 3,820 करोड़ रुपये के आईपीओ (IPO) के कागजात जमा किए हैं। इस आईपीओ में 3,100 करोड़ रुपये का नया इश्यू और 720 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल है। इसमें अलख और प्रतीक दोनों 360 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। जुलाई 2025 में सेबी ने इसे मंज़ूरी दे दी थी और अब बाज़ार की हालत देखकर आईपीओ लॉन्च होगा। कंपनी ने 5 अरब डॉलर के मूल्यांकन का लक्ष्य रखा है। अलख पांडे का यह पूरा सफर दिखाता है कि अगर आपका इरादा पक्का है और आप सही काम करते हैं तो आप किसी भी शिखर को छू सकते हैं।

Keywords: Alakh Pandey Net Worth Hurun 2025, Physics Wallah Founder Wealth Surge, Alakh Pandey Surpasses Shah Rukh Khan, Edtech Billionaire India 2025, Physics Wallah Revenue Growth

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू