गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित सुशांत लोक फेज-2 में गुरुवार सुबह राधिका मर्डर केस कि दिल दहला देने वाली घटना ने हर किसी को झकझोर के रख दिया, जहां राज्य स्तरीय महिला टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव (25) की उसके पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह वारदात सुबह करीब 11:30 बजे की है।
पिता ने कबूला जुर्म
दीपक यादव, जो 25 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव के पिता और उसकी हत्या के आरोपी है, दीपक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और हत्या के पीछे के कारणों की जानकारी पुलिस को दी है।
पुलिस पूछताछ में दीपक यादव ने बताया कि समाज उसे “बेटी की कमाई पर पलने वाला” कहकर ताना मारता था, जिससे उसे मानसिक पीड़ा हो रही थी। उसका आत्मसम्मान आहत हुआ था, और वह पिछले कुछ हफ्तों से डिप्रेशन से जूझ रहा था।
25 वर्षीय स्टेट लेवल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या; टेनिस एकेडमी खोलने को लेकर नाराज़ पिता ने किया ये जघन्य अपराध @mukesh1481 @gurgaonpolice #RadhikaYadav #Gurugram pic.twitter.com/JBEE4tHeir
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) July 11, 2025
पिता को नहीं था टेनिस अकादमी खोलना पसंद
जानकारी के मुताबिक, राधिका ने कुछ समय पहले वजीराबाद गांव में बच्चों के लिए एक टेनिस अकादमी की शुरुआत की थी। यह फैसला उसके पिता दीपक यादव को रास नहीं आया। परिवार के करीबी लोगों का कहना है कि दीपक को गांव में लोग यह कहकर ताना मारते थे कि वह अपनी बेटी की कमाई खा रहा है, जिससे वह मानसिक तनाव में था।
पीठ में मारी गोली
गुरुवार को एक मामूली बहस के बाद राधिका यादव के पिता दीपक ने गुस्से में आकर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से उसकी पीठ में तीन गोलियां दाग दीं। गोली लगने के बाद राधिका गंभीर रूप से घायल हो गई। उसका चाचा कुलदीप यादव और चचेरा भाई पीयूष उसे फौरन एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मौके से जुटाए साक्ष्य
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपायुक्त (पूर्व), सेक्टर-56 थाना प्रभारी, एफएसएल टीम, सीन ऑफ क्राइम यूनिट और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से रिवॉल्वर बरामद कर ली और जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए। राधिका के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया गया।
खेल से लेकर शिक्षा तक अव्वल
राधिका यादव ने टेनिस के क्षेत्र में कई राज्य स्तरीय पदक जीते थे। कुछ महीने पहले कंधे की चोट के कारण उसने प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना बंद कर दिया था, लेकिन खेल से उसका लगाव कम नहीं हुआ। इसी कारण उसने बच्चों को ट्रेनिंग देने के उद्देश्य से अकादमी शुरू की थी।
पुलिस कर रही मामले की गहराई से जांच
सूत्रों की माने तो, पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घटना की सूचना निजी अस्पताल से मिलने के बाद सेक्टर-56 थाने की टीम सक्रिय हुई। आरोपी दीपक यादव को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से लाइसेंसी रिवॉल्वर भी जब्त कर ली गई है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह घटना न सिर्फ एक होनहार खिलाड़ी की दुखद मौत का मामला है, बल्कि यह बताती है कि मानसिक तनाव और सामाजिक दबाव कैसे किसी को हिंसक कदम उठाने के लिए प्रेरित कर सकता है।
Keywords: Radhika Yadav Murder Case, Radhika Yadav Tennis Player News, Crime News Today in Hindi, आज का क्राइम न्यूज़, क्राइम न्यूज़ हिंदी, अपराध समाचार