अच्छी और पसंद की चीजें खाना हर किसी को अच्छा लगता है. लेकिन खाने के शौक को पूरा करने के चक्कर में किसी जान लेना अपने आप में हैरान कर देने वाला मामला होता है. एक ऐसा ही चौंकाने मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ में उधार की जलेबी खाने की कहासुनी के दौरान एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में खौफ का माहौल पसर गया है.
जलेबी के लिए हत्या
हापुड़ के अठसैनी गांव में संजय हर दिन की तरह अपने किराने का चलाता था. उससे कुछ दुरी पर संजय का भतीजा सचिन अपनी मिठाई का दूकान लगता था. उसकी मिठाई की दूकान पर कुछ दबंग लोग आये और 20 रुपये की जलेबी मांगी. वहीं जलेबी के बदले सचिन ने जब उन लोगों से पैसे मांगी तो किसी बात को लेकर दोनों सचिन और राजवीर नामक आरोपी शख्स के बीच में विवाद शुरू हो गया.
विवाद को वहां पर खड़े लोगों ने पहले तो शांत करा दिया. लेकिन कुछ देर बाद राजवीर अपने साथ कई लोगों को लेकर आया और फिर झगड़ा हिंसक हो गया. इस दौरान सचिन और राजवीर के रोकने के लिए उसके चाचा संजय भी पहुंचे तो राजवीर और उसके साथ उन्हें भी पीटने लगे. उनकी इस कदर पिटाई कर दी कि हालत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें अस्पातल लेकर जाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को इसकी जानकारी मिली और उन्होंने जांच शुरू कर दी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को बताया की दो पक्षों में झगड़ा हुआ था और उसमें संजय की मौत हो गई. वहीं संजय के परिजनों ने पुलिस को लिखित में शिकायत दी है. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Keywords – Hapur News, Jalebi Row, UP Crime Breaking News, Hapur Murder, Crime In UP, Viral News