अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के बाद अब मिथिलांचल की धरती सीतामढ़ी के पुनौराधाम में करोड़ो की लागत से बन रहे माता जानकी के भव्य व दिव्य मंदिर को लेकर पूरे बिहार में खुशी का लहर है। इसको अंतर्राष्ट्रीय रेत कलाकार (International Sand Artist) मधुरेंद्र कुमार ने एक बार फिर अपनी अद्भुत कलाकृति से खुशी जाहिर की हैं।
भारत के गृह मंत्री अमित शाह एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम मंदिर का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया हैं। वही इस अवसर पर एक बार फिर से देश के चर्चित इंटरनेशनल सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने भव्य पुनौराधाम मंदिर में विराजमान राजा जनक नंदिनी सीता और राम का दिव्य चित्रण किया है और साथ में भारत के गृहमंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का तस्वीर उकेर लिखा हैं ‘थैंक्स गवर्नमेंट फॉर जानकी टेम्पल’
मधुरेंद्र ने अपनी 3 घंटे के कठिन परिश्रम के बाद 3 सेंटीमीटर आकर वाली दुनिया के सबसे छोटी पीपल के पत्तों पर जगत जननी सीता माता सीता की सबसे छोटी तस्वीर बनाकर एक रिकॉर्ड तैयार किया है, जिसमें माता जानकी की भव्य प्रतिकृतियाँ शामिल हैं। पत्तियों से बनी जटिलता और बेमिसाल आकार ने सभी मिथिलावासियों व श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया है। इस भव्य मंदिर का यह तस्वीर समाज में लोगों को जानकी मंदिर के धार्मिक महत्व के बारे में जागरूक करने का तरीका हैं। मधुरेंद्र द्वारा पत्तों पर बनायीं गयी यह तस्वीर एक फिर शोशल मिडिया पर वायरल हो गई हैं।
भूमि पूजन के लिए 21 तीर्थ क्षेत्रों की मिट्टी और 31 नदियों का जल मंगाया गया .इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश भर से साधु-संत सीतामढ़ी पहुंचे. भूमि पूजन के लिए राजस्थान के जयपुर से चांदी के कलश, वहीं, दिल्ली में चांदी से बनी विशेष पूजन सामग्री और आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल तिरुपति बालाजी से विशेष लड्डू भी सीतामढ़ी लाए गए हैं. आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल तिरुपति बालाजी से विशेष लड्डू भी सीतामढ़ी लाए गए हैं. पुनौरा धाम में करीब 67 एकड़ जमीन पर भव्य मंदिर, यज्ञ मंडप, म्यूजियम, ऑडिटोरियम, कैफेटेरिया, खेल मैदान, धर्मशाला, सीता वाटिका, भजन संथ्या स्थल समेत अन्य पर्यटकीय सुविधाएं विकसित की जाएंगी. बिहार सरकार ने इसके लिए 883 करोड़ का बजट जारी किया है.3 साल में मंदिर निर्माण का लक्ष्य रखा गया है।
Keywords – International Sand artist, Nitesh Kumar, Amit Shah, Home Minister, Sita Mandir, Janaki Temple