Bigg Boss 19:टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ लगातार दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। हर दिन शो में नए-नए ट्विस्ट और झगड़े देखने को मिल रहे हैं, जिससे ऑडियंस को इस बार भरपूर मसाला मिल रहा है।
शो में कुनिका और फरहाना की एक बार फिर हुई लड़ाई से घर में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। लेटेस्ट एपिसोड में दोनों कंटेस्टेंट्स के बीच हुई तीखी बहस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
लेटेस्ट एपिसोड दिखाया गया कि फरहाना भट्ट के कैप्टन बनने पर कुनिका तंज कसती हैं और कहती हैं 3 दिन में देख ली तुम्हारी कैप्टेंसी। तुम्हारी कैप्टेंसी फेल है। इस पर भड़कती हुई फरहाना जवाब देती हैं कि आप खुद जहरीली बातें करती हो। मैंने आपकी तरह 2 दिन में कैप्टेंसी नहीं छोड़ी। असल में आप ही फेलियर हो।”
इस बातचीत ने देखते ही देखते बहस का रूप ले लिया, जहां दोनों के बीच खूब लड़ाई शुरू हो गई। घर के बाकी सदस्य तमाशा देखते रहे और किसी ने भी बीच-बचाव की कोशिश नहीं की।
अमाल मलिक को आया मज़ा!
जब दोनों की लड़ाई चरम पर थी, तब गार्डन एरिया में मौजूद अमाल मलिक ने जीशान कादरी से कहा: “मजा आ रहा है मुझे।”
इस रिएक्शन पर सोशल मीडिया पर कई मीम्स बनने शुरू हो गए हैं, और दर्शक इसे बिग बॉस का असली ड्रामा कह रहे हैं।
पहले भी भिड़ चुकी हैं कुनिका और फरहाना
यह पहली बार नहीं है जब फरहाना और कुनिका आमने-सामने आई हों। इससे पहले भी कई बार दोनों की नोकझोंक देखने को मिली है। शो में दोनों कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़तीं।
वहीं नॉमिनेशन की बात करें तो इस हफ्ते के घर से बेघर होने के लिए जीशान कादरी, नीलम गिरी, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, कुनिका सदानंद, अशनूर कौर, प्रणित मोरे और नेहल चुड़ासमा का नाम शामिल है।
पिछले हफ्ते आवेज दरबार को घर से बाहर जाना पड़ा था, जिस पर फैंस ने सोशल मीडिया पर न्याय की मांग करते हुए उसे अनफेयर एलिमिनेशन बताया।
‘बिग बॉस 19’ में फरहाना भट्ट और कुनिका सदानंद की लड़ाई ने एक बार फिर दर्शकों के मनोरंजन को और बढ़ा दिया है।आने वाले एपिसोड्स में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह झगड़ा और आगे बढ़ेगा या कोई सुलह होगी।
Keywords: Farhana Bhatt vs Kunickaa Sadanand,Kunickaa Sadanand controversy,Farhana Bhatt captaincy fight, Kunickaa Sadanand vs Farhana Bhatt fight