टेलीकॉम सेक्टर में निजी कंपनियों से काफी पीछे चल रहा बीएसएनल अब प्रतिस्पर्धा की दौड़ में कदमताल करने वाला है। इसे लेकर आज बीएसएनएल के लिए खास दिन होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बीएसएनएल 4G नेटवर्कक का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री द्वारा बीएसएनएल 4G का शुभारंभ देशभर में 98 हजार साइटों पर रोलआउट होगा। बीएसएनएल 4G व्यवस्था बहाल हो जाने से इसके उपभोक्ताओं को काफी सहूलियत होगी। दरअसल निजी टेलीकॉम सेक्टर द्वारा अपने- अपने कंपनियों को 5G में कर दिया गया है। ऐसे में बीएसएनल अभी भी इससे पीछे चल रहा है। जिओ और हो या एयरटेल अपने उपभोक्ताओं को 5G की सेवा प्रदान कर रहा है, जिसके कारण लोगों का बीएसएनल से मोहभंग होता जा रहा है। ऐसे में इसकी 4G उपभोक्ताओं को इससे जोड़कर रखने में काफी मददगार साबित होगा।
बीएसएनल पूरी तरह से सरकारी व्यवस्था है जिसके कारण इसके प्रति लोगों का झुकाव शुरू से रहा है। भारत दुनिया का पांचवा ऐसा देश बन गया है जो 4G से जुड़े सॉफ्टवेयर तथा हार्डवेयर खुद बना सकता है। यह व्यवस्था लॉन्च होते ही भारत के सभी टेलीकॉम 4G से लैंस ली हो जाएगा हालांकि जियो, एयरटेल, वीआई जैसी कंपनियां पहले से ही 4G और 5G नेटवर्क से लैस है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक पोस्ट के माध्यम से बताया है कि बीएसएनएल 4G सेवा लांच होना भारत की दुरसंरचर यात्रा में एक ऐतिहासिक छलांग होगा। बीएसएनएल के 25 साल होने के मौके पर प्रधानमंत्री द्वारा इसकी 4G व्यवस्था लॉन्च की जा रही है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने पोस्ट में लिखा है कि बीएसएनएल 4G स्टैक नेशनवाइड कुल 98 हजार साइट पर रोल आउट किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने यह भी लिखा है कि बीएसएनएल नेटवर्क देश के कोने-कोने में फैला है ऐसे में इसका लाभ प्रत्येक क्षेत्र में रहने वाले लोगों को मिलेगा, और बीएसएनएल की उपभोक्ताओं की संख्या में भी वृद्धि होगी।
Keywords: Telecom, Indigenous Technology, Government Telecom, Government Of India