- Advertisement -

Bigg Boss 19: अशनूर कौर पर अमाल-शेहबाज के भद्दे कमेंट्स से भड़के रोहन मेहरा, बोले- “मेरा खून खौल रहा है “

बिग बॉस 19 में अशनूर कौर और अभिषेक बजाज की दोस्ती पर घरवालों के भद्दे कमेंट्स ने तूल पकड़ लिया है। अमाल मलिक और शेहबाज बडेशा के विवादित बयान पर अशनूर के ऑनस्क्रीन भाई रोहन मेहरा भड़क गए

3 Min Read

बिग बॉस 19 का ड्रामा हर दिन बढ़ता जा रहा है। इस बार चर्चा का केंद्र बनी हैं टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर, जिनका अभिषेक बजाज के साथ खास बॉन्ड दर्शकों के बीच काफी सुर्खियां बटोर रहा है। शो में जहां कुछ लोग उनके और अभिषेक की दोस्ती को पसंद कर रहे हैं, वहीं कई कंटेस्टेंट्स इसे लेकर भद्दे मजाक और गंदे कमेंट करने से पीछे नहीं हट रहे।

- Advertisement -
Ad image

हाल ही में एक एपिसोड में अमाल मलिक और शेहबाज बडेशा ने अशनूर और अभिषेक के रिश्ते को लेकर आपत्तिजनक बातें कही। उनके इन कमेंट्स ने अशनूर के ऑनस्क्रीन भाई और एक्टर रोहन मेहरा को गुस्से से भर दिया। रोहन ने सोशल मीडिया (एक्स) पर एक वीडियो शेयर कर अपनी नाराजगी जाहिर की।

उन्होंने लिखा- “मेरा खून खौल रहा है जब लोग मेरी बहन अशनूर के बारे में गंदी बातें कर रहे हैं। वह बेहद समझदार और अच्छे दिल की लड़की है, सबका सम्मान करती है। लेकिन ये लोग खुद किसी सम्मान के काबिल नहीं हैं। बिग बॉस एक गेम शो है, अशनूर तुम उठो और इन्हें सामना करो, उन्हें उनकी असली जगह दिखाओ। काश मैं इस वक्त घर के अंदर तुम्हारे साथ होता।”

- Advertisement -
Ad image

दर्शकों की प्रतिक्रिया

रोहन की इस पोस्ट पर लोगों के जमकर रिएक्शन आए। किसी ने लिखा कि “अशनूर का गेम मुझे खास पसंद नहीं, लेकिन घरवालों का उनके साथ जो व्यवहार है, वो बिल्कुल गलत है।” वहीं कई लोगों ने रोहन से अपील की कि इस मामले को बड़े स्तर पर उठाया जाए क्योंकि ये अशनूर के कैरेक्टर पर सीधा हमला है।

कुछ दर्शकों ने रोहन को सलाह दी कि वह अशनूर को समझाएं कि वह गेम में अपनी स्ट्रैटेजी पर ध्यान दें और अभिषेक से दूरी बनाकर खेलें। वहीं किसी ने मजाक में कहा कि रोहन को घर के अंदर गेस्ट बनकर जाना चाहिए और सीधे अमाल-शेहबाज को जवाब देना चाहिए।

नेहल और फरहाना की नाराजगी

इधर, सीक्रेट रूम में बैठी नेहल ने भी अशनूर पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें गेम से बाहर कर देना चाहिए क्योंकि वह अभिषेक की “वाइफ” बनने की कोशिश कर रही हैं। वहीं फरहाना भट्ट ने भी अभिषेक को डांट लगाई और कहा कि अशनूर के साथ उनकी नजदीकियां उनके गेम पर भारी पड़ सकती हैं।
कुल मिलाकर, अशनूर कौर और अभिषेक बजाज का बॉन्ड अब घर के भीतर बड़ी कंट्रोवर्सी का कारण बन चुका है। अब देखना यह होगा कि अशनूर इस नेगेटिविटी का कैसे सामना करती हैं, क्या वे रोहन की सलाह मानकर कंटेस्टेंट्स को सीधा जवाब देंगी, या चुप रहकर गेम पर फोकस करेंगी।

Keywords: Bigg Boss 19 Latest News, Ashnoor Kaur Controversy, Abhishek Bajaj Ashnoor Bond, Rohan Mehra Reaction, Amaal Malik Shehbaz Comments

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू