बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर ने अपना 49वां जन्मदिन फैंस के साथ बेहद अनोखे अंदाज़ में सेलिब्रेट किया। शुक्रवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया। इस वीडियो में ईशा पारंपरिक वीरांगना लुक में नजर आ रही हैं।
लाल साड़ी पर गोल्डन वर्क, गले में भारी नेकलेस और कानों में बड़े झुमके इस गेटअप में उन्होंने खुले बाल रखे और हाथों में तलवार और ढाल थाम ली। उनका ये अंदाज़ किसी ऐतिहासिक योद्धा रानी से कम नहीं लग रहा था। वीडियो के बैकग्राउंड में उनकी आवाज गूंज रही है, जहां वो कहती हैं,”वो कहते थे, चूड़ियां ही हमारे हाथों में अच्छी लगती हैं, पर हमने तलवार भी उठाई और मैदान लाल कर दिए। हम शक्ति हैं, हमारी दहाड़ जंग का आगाज है।”
ईशा ने इस पोस्ट को कैप्शन दिया,”तेवर में शक्ति, नजर में शान, उसी पल लिखा गया रानी का नाम।”
उनका यह अंदाज़ न केवल फैंस को प्रभावित कर रहा है, बल्कि सोशल मीडिया पर यह चर्चा भी शुरू हो गई है कि ईशा जल्द ही किसी नई फिल्म या ऐतिहासिक प्रोजेक्ट के साथ पर्दे पर वापसी कर सकती हैं।
करियर की शुरुआत
ईशा कोप्पिकर ने 1995 में मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था, जहां उन्हें मिस टैलेंट का खिताब मिला। 1997 में उन्होंने तेलुगु फिल्म से अपना अभिनय सफर शुरू किया और धीरे-धीरे साउथ इंडस्ट्री में पहचान बनाई। कढ़ाल कविधाई, एन स्वासा काटरे और नेन्जीनीले उनकी चर्चित फिल्में रहीं। बॉलीवुड में उनकी एंट्री साल 2000 में हुई, जब उन्होंने फिल्म फिजा में एक छोटे से किरदार से डेब्यू किया। इसके बाद राहुल, प्यार इश्क और मोहब्बत जैसी फिल्मों में उन्होंने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई अब 49 साल की उम्र में उनका यह दमदार योद्धा रूप इशारा कर रहा है कि ईशा एक बार फिर बड़े पर्दे पर किसी पावरफुल महिला किरदार में नजर आ सकती हैं।
Keywords:– Isha Koppikar, Isha Koppikar Birthday 2025, Isha Koppikar Warrior Avatar, Isha Koppikar New Look, Isha Koppikar Comeback Movie