टीवी का सबसे चर्चित और ड्रामा-फुल रियलिटी शो बिग बॉस 19 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। कंटेस्टेंट्स के झगड़े, गुटबाज़ी और टास्क को लेकर हुए घमासान ने शो की टीआरपी को आगे तक पहुंचा दिया है। हाल ही में आई बार्क टीआरपी रिपोर्ट में बिग बॉस 19 ने 1.4 रेटिंग हासिल कर यह साबित कर दिया है कि दर्शक इस सीजन को दिलचस्पी से देख रहे हैं। अब मेकर्स शो को और मजेदार बनाने के लिए नया धमाका करने वाले हैं।
वाइल्ड एंट्री किसकी?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हफ्ते के वीकेंड का वार में सलमान खान एक नए चेहरे को ऑडियंस से मिलवाने जा रहे हैं। जी हां, बिग बॉस 19 में दूसरी वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है और ये एंट्री शो में तगड़ी हलचल मचाने वाली है। दिलचस्प बात ये है कि जो नया कंटेस्टेंट घर में कदम रखने वाला है, उसका कनेक्शन सीधे गौरव खन्ना से बताया जा रहा है।
अब तक मेकर्स ने नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है। कई लोग कयास लगा रहे हैं कि ये शख्स कहीं रूपाली गांगुली तो नहीं, तो कुछ का मानना है कि गौरव खन्ना की पत्नी घर में आने वाली हैं। अगर ऐसा होता है, तो घर के अंदर का माहौल और भी तगड़ा हो जाएगा। गौरव पहले से ही शो में स्ट्रॉन्ग प्लेयर माने जा रहे हैं और ऐसे में उनके करीबियों की एंट्री से समीकरण पूरी तरह बदल सकते हैं।
वैसे ये पहली बार नहीं है जब किसी करीबी को वाइल्ड कार्ड बनाकर घर में भेजा जा रहा है। याद दिला दें कि इससे पहले शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा ने वाइल्ड कार्ड के तौर पर शो में एंट्री की थी। उनकी एंट्री ने घर का माहौल पूरी तरह बदल दिया था। शहबाज की मज़ाकिया अदाएं और फनी वन-लाइन्स ने न सिर्फ घरवालों बल्कि दर्शकों का भी दिल जीत लिया था।
इसी बीच, शो में डबल एविक्शन का भी तड़का लगाया गया था। बीते हफ्ते नतालिया और नगमा मिराजकर को घर से बाहर कर दिया गया, जिससे दर्शक चौंक गए। फिलहाल, घर में 15 कंटेस्टेंट्स बचे हैं, और हर दिन घर में झगड़े, गठजोड़ और दोस्ती- दुश्मनी के नए किस्से देखने को मिल रहे हैं।
अब सबकी नज़रें इस बात पर टिकी हैं कि आखिर इस बार वीकेंड का वार में सलमान खान किसे घर में लेकर आते हैं। क्या ये गौरव खन्ना की पत्नी होंगी? या फिर कोई और बड़ा टीवी चेहरा? जो भी हो, इतना तय है कि इस एंट्री से ‘बिग बॉस 19’ का ड्रामा और भी ज़्यादा स्पाइसी होने वाला है।
Keywords: Bigg Boss 19, Bigg Boss 19 Wild Card Entry, Salman Khan Weekend Ka Vaar, Bigg Boss 19 Twist, Gaurav Khanna Wild Card, Rupali Ganguly Bigg Boss