- Advertisement -

बिग बॉस 19: घर से बेघर होने के बाद नगमा मिराजकर का बड़ा बयान,बोलीं-आवेज को अमाल से रहना चाहिए दूर

बिग-बॉस 19 के तीसरे हफ्ते में घर से बेघर होने के बाद नगमा ने मीडिया से बात करते हुए कहा नगमा वो और आवेज जल्द शादी करेंगे। वहीं आवेज को अमाल से दूर रहने की कही बात।

1 Min Read

बिग-बॉस 19 के तीसरे हफ्ते में घर से बेघर होने के बाद नगमा ने PRESSNEWSTV से बातचीत। नगमा ने कहा कि हम जल्द शादी करेंगे। नगमा ने कुनिका के तान्या की मां को लेकर कही गई बातों को लेकर खुलकर बात की और कहा कि वो चीजों को और बढ़ाकर बोल रही थी। सही और गलत की बात थी इसलिए घरवाले नाराज़ थे।

- Advertisement -
Ad image

आवेज को अमाल से दूर रहना चाहिए- नगमा

नगमा ने अमाल को लेकर कहा कि 20 लाख वाली बात क्यों कही गई ये मुझे समझ नहीं आ रहा। ये ठीक नहीं है। नगमा ने शादी को लेकर कहा – कि मेरे तरीके से हो। शादी मैं अपने लोगों के साथ अपने वे में करना चाहूंगी। अभिषेक और नेहल को लेकर नगमा ने कहा कि वो वुमेन कार्ड तो नहीं बोलुंगी, लेकिन उसने हर मुद्दे को बड़ा किया है। उसको इसके लिए डांट भी पड़ी है। वहीं नगमा ने यह भी कहा कि आवेज को अमाल से दूर रहना चाहिए। और क्या कुछ कहा नगमा ने आइए सुनते हैं…

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू