दिल्ली के लाल किला में सनसनीखेज तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना भी छोटी-मोटी नहीं बल्कि पूरे 1 करोड रुपए की कलश को झोले में रखकर एक शख्स गायब हो गया। यह घटना लाल किले में जैन मंदिर का पुजारी बनकर आए व्यक्ति द्वारा अंजाम दिया गया है।
दरअसल लाल किले के परिसर में स्थित एक पार्क में जैन धर्म का अनुष्ठान चल रहा था। इस दौरान वहां से एक करोड़ रुपये का कलश चोरी हो गया। चोर ने इतने शातिर तरीके से चोरी को अंजाम दिया कि लोगों को भनक तक नहीं लगी।
दिल्ली के लाल किले के परिसर में स्थित एक पार्क में जैन धर्म का अनुष्ठान चल रहा है। ऐसे में पार्क में बड़ी संख्या में जैन धर्म से जुड़े लोग पहुंच रहे हैं। हालांकि यहां अनुष्ठान के लिए रखा गया एक करोड़ का कलश चोरी हो गया। जिसको लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
शिकायत के बाद पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहां पर लगे सीसीटीवी को भी खंगाला गया है,जिसमें पुलिस को चोर नजर आया है।
लोग जब अनुष्ठान में व्यस्त थे उसी समय आरोपी पुजारी के वेश में मंडप में प्रवेश किया और अपने झोले में एक करोड़ का कलश रखकर फरार हो गया। सीसीटीवी में आरोपी को देखा भी जा सकता है। वह अपने साथ एक झोला भी लिया हुआ है। झोले में ही वह कलश लेकर जा रहा है। ऐसे में अन्य लोगों को भनक तक नहीं लगी और कलश चोरी हो गया।
पुलिस ने बताया कि लाल किले के परिसर में स्थित गेट नंबर 15 पर एक पार्क है। इस पार्क में जैन धर्म की तरफ से एक अनुष्ठान कराया जा रहा है। इसी अनुष्ठान से एक करोड़ का कलश चोरी हो गया। चोरी हुए कलश में 760 ग्राम सोने और 150 ग्राम हीरे, माणिक्य, पन्ना जड़ा था। कलश चोरी करने वाले आरोपी की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।
keyword– Bihar theft incident, Jain temple, Delhi, Kalash worth one crore