नागपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर बजरगांव स्थित सोलर इंडस्ट्रीज के सेफ्टी और कमर्शियल एक्सप्लोसिव यूनिट में बुधवार देर रात अचानक तेज धमाका हो गया। यह विस्फोट रात करीब एक बजे के आसपास हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक ब्लास्ट से पहले करीब 20–25 मिनट तक यूनिट से धुआं उठता रहा और फिर अचानक जोरदार धमाका हुआ। हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कम से कम 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चश्मदीदों का कहना है कि विस्फोट इतना तेज था कि कई मजदूर जमीन पर गिर पड़े और उड़ते पत्थरों व मलबे से घायल हो गए।
मजदूरों को निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती, दो की हालत गंभीर
घायल मजदूरों को पास के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जिनमें सबसे ज्यादा मरीज नागपुर के धांडे अस्पताल में लाए गए। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार 22–23 घायलों का उपचार किया गया, जिनमें से कई को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हालांकि नौ मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिनमें दो महिलाओं की हालत नाजुक बताई जा रही है। ICU इंचार्ज डॉ. नृपाल धांडे ने बताया कि दो मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं और उनकी स्थिति गंभीर है।
नेताओं ने जताई चिंता, सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल
हादसे के बाद राजनीतिक प्रतिक्रिया भी सामने आई। एनसीपी (एसपी) नेता अनिल देशमुख ने ब्लास्ट पर चिंता जताते हुए कहा कि “17 लोग घायल हुए हैं और एक की मौत हो चुकी है। ऐसे हादसे दिखाते हैं कि फैक्ट्रियों में सुरक्षा मानकों का पालन कितनी लापरवाही से हो रहा है। सरकार को सख्ती से सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित कराना चाहिए।” फैक्ट्री गेट पर देर रात बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद पुलिस और सुरक्षा बलों को तैनात किया गया।
दो साल में दूसरा बड़ा हादसा
इस हादसे ने सोलर इंडस्ट्रीज की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल, दिसंबर 2023 में भी इसी यूनिट में बड़ा धमाका हुआ था, जिसमें 9 मजदूरों की मौत हो गई थी। अब दोबारा हुए इस धमाके ने कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर चिंता और गहरी कर दी है। पुलिस ने पूरे परिसर को सील कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में फैक्ट्री यूनिट के भीतर तकनीकी गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है, लेकिन स्पष्ट कारण जांच के बाद ही सामने आ पाएगा। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने मजदूरों और स्थानीय लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है।
Keywords – Nagpur Blast 2025, Solar Industries Explosion, Bazargaon Factory Accident, Solar Industries