- Advertisement -

Bigg Boss 19: शहबाज बदेशा सीक्रेट रूम में कैद? सोशल मीडिया पर तस्वीर ने बढ़ाया सस्पेंस

बिग-बॉस 19 के ग्रैंड प्रीमियर के साथ ही शो ने धमाल मचाना शुरु कर दिया है। इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि शहबाज बदेशा को सीक्रेट रुम में रखा गया है।

4 Min Read

बिग बॉस 19 का धमाकेदार आगाज़ हो चुका है और यकीन मानिए, प्रीमियर नाइट ने पहले ही दिन दर्शकों को ऐसे झटके दिए जैसे फिनाले एपिसोड में मिलते हैं। सलमान खान हमेशा की तरह अपनी जबरदस्त एंट्री के साथ स्टेज पर उतरे और धीरे-धीरे घरवालों से मिलवाना शुरू किया। लेकिन असली ट्विस्ट तो तब आया जब 15वें कंटेस्टेंट का नाम चुनने की बारी आई। इस बार बिग बॉस ने फैसला सिर्फ अपने ऊपर नहीं छोड़ा बल्कि जनता को भी मौका दिया कि वो अपने वोट से चुनें कि घर में एंट्री किसकी होगी सोशल मीडिया स्टार मृदुल तिवारी की या फिर शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा की।

- Advertisement -
Ad image

दोनों ही पॉपुलर फेस और दोनों के फैंस भी जोश में थे। सोशल मीडिया पर वोटिंग को लेकर ऐसा माहौल बन गया था जैसे कोई बड़ा चुनाव हो रहा हो। हर कोई अपने-अपने फेवरेट को जिताने के लिए अपनी ताकत झोंक रहा था। स्टेज पर सलमान ने दोनों को खड़ा किया और माइक थमाकर पूछा “नर्वस हो?” यहां से असली मज़ा शुरू हुआ। मृदुल बड़े कॉन्फिडेंट अंदाज में बोले, “नहीं, बिल्कुल भी नर्वस नहीं हूं।” दूसरी तरफ शहबाज ने साफ कहा, “हां, मैं नर्वस हूं।” बस फिर क्या था, मृदुल ने तंज कस दिया कि “ये तो कॉन्फिडेंस की कमी है।” और यही बात शहबाज को चुभ गई। उन्होंने झट से पलटवार किया “मुझे मौका ही कब मिला? तुम तो यूट्यूब पर रोज़ मुंह उठाकर आ जाते हो।”

स्टेज पर ये नोकझोंक एक मिनी ड्रामा की तरह लग रहा था। सलमान खुद भी मुस्कुरा रहे थे और दर्शक भी मज़े ले रहे थे। लेकिन माहौल तब और गरमा गया जब जनता का फैसला सुनाया गया। सलमान ने धीरे-धीरे सस्पेंस क्रिएट किया और फिर बताया कि जनता ने अपने वोट से मृदुल तिवारी को 15वें कंटेस्टेंट के तौर पर चुना है। यानी शहबाज बदेशा को पहले ही दिन शो से बाहर का रास्ता देखना पड़ा।

- Advertisement -
Ad image

शो में सीक्रेट रुम वाला ट्वीस्ट

ख़बरों की मानें तो बॉस 19 का ड्रामा शुरू होते ही अब एक नया ट्विस्ट चर्चा में है। सोशल मीडिया पर चल रही ताज़ा खबरों के मुताबिक, शहनाज़ गिल के भाई शहबाज बदेशा शायद शो से बाहर नहीं हुए हैं। दरअसल, Bigg Boss Times नाम के एक अकाउंट ने X पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें शहबाज को गुप्त कमरे में बैठे हुए दिखाया गया है। सामने स्क्रीन पर सलमान खान नजर आ रहे हैं और शहबाज उन्हें ध्यान से देख रहे हैं। शहबाज बदेसा, शहनाज गिल के छोटे भाई और एक पंजाबी गायक, को गुप्त कमरे में ले जाया गया है, जो पिछले सीज़न के समान है। जैसे बीबी 13 जहां सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा जैसे प्रतियोगियों को अस्थायी रूप से छिपाया गया था। अटकलों के अनुसार, शहबाज एक हफ्ते के बाद मुख्य घर में प्रवेश कर सकते हैं।

अब जबकि मृदुल घर में एंट्री ले चुके हैं, साफ है कि उनका कॉन्फिडेंट अंदाज और फैंस का सपोर्ट उन्हें शो में लंबा सफर दिला सकता है। वहीं शहबाज का सपना प्रीमियर स्टेज पर ही अधूरा रह गया।

तो कुल मिलाकर बिग बॉस 19 ने पहले ही दिन गॉसिप, ड्रामा और ट्विस्ट का पूरा तड़का परोस दिया है। अब देखना होगा कि आगे इस घर की सरकार कैसी चलती है और कौन किसको मात देता है?

Keywords:Bigg Boss 19 Premiere, Salman Khan Bigg Boss 19, Mridul Tiwari Bigg Boss, Shehbaz Badesha Bigg Boss, Shehnaaz Gill Brother In Bigg Boss, Bigg Boss 19 Secret Room, Bigg Boss 19 Drama

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू