- Advertisement -

पिठोरी अमावस्या 2025: जानिए कौन से उपाय दूर करेंगे जीवन की परेशानियां और बढ़ाएंगे सुख-समृद्धि

भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को पिठोरी अमावस्या कहा जाता है। इस वर्ष यह तिथि 22 अगस्त को प्रातः 11:57 बजे से आरंभ होकर 23 अगस्त को 11:37 बजे तक रहेगी।

5 Min Read

भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को पिठोरी अमावस्या कहा जाता है। इस वर्ष यह तिथि 22 अगस्त को प्रातः 11:57 बजे से आरंभ होकर 23 अगस्त को 11:37 बजे तक रहेगी। विशेष बात यह है कि इस बार अमावस्या दो दिनों तक पड़ रही है, पहले दिन श्राद्ध अमावस्या और अगले दिन स्नान-दान अमावस्या का महत्व माना जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन किए गए छोटे-छोटे उपाय व्यक्ति के जीवन से संकट दूर कर सुख, शांति और समृद्धि लाने वाले माने जाते हैं।

- Advertisement -
Ad image

व्यवसाय को गति देने का उपाय

यदि व्यापार में मनचाही तरक्की नहीं मिल रही है, तो इस दिन मिट्टी का एक नया घड़ा लें, उस पर काजल से तिलक लगाकर ढक्कन सहित किसी बहते जल में प्रवाहित करें। ऐसा करने से व्यवसाय में प्रगति और प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त मिलने की मान्यता है।

दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ाने का उपाय

दाम्पत्य संबंध मधुर बने रहने के लिए इस दिन नागकेसर का फूल लें। उस पर शहद की एक बूंद लगाकर देवी दुर्गा को अर्पित करें और वैवाहिक सुख की प्रार्थना करें। मान्यता है कि इस उपाय से पति-पत्नी के बीच आपसी प्रेम बढ़ता है और संबंध मजबूत होते हैं।

- Advertisement -
Ad image

लक्ष्मी कृपा पाने का उपाय

गृहस्थ जीवन में धन-धान्य की वृद्धि के लिए सुबह स्नान के बाद हल्दी घोलकर घर के मुख्य द्वार पर छोटे-छोटे पांव के निशान बनाएं। साथ ही, दोनों ओर दीवार पर स्वास्तिक का चिह्न अंकित करें और मां लक्ष्मी का ध्यान करें। यह उपाय तिजोरी भरने और घर में धन की स्थिरता लाने वाला माना जाता है।

सुख-समृद्धि का उपाय

नागकेसर के पेड़ या उसके सूखे फूल/लकड़ी की पूजा कर दिनभर अपने पास रखें और अगले दिन उसे बहते जल में प्रवाहित करें। ऐसा करने से जीवन में समृद्धि बनी रहती है।

आर्थिक व सामाजिक स्थिति सुधारने का उपाय

तांबे का एक सिक्का या छोटा टुकड़ा इस दिन अपने पास रखने से आर्थिक और सामाजिक जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं। इसे बाद में तिजोरी में भी रखा जा सकता है।

सफलता पाने के लिए उपाय

यदि किसी खास कार्य से बाहर जा रहे हैं, तो प्रस्थान से पहले माथे पर केसर का तिलक करें और देवी दुर्गा का आशीर्वाद लें। मान्यता है कि इससे हर कार्य में सफलता प्राप्त होती है।

ऑफिस की समस्याओं से राहत

कार्यालय में धन संबंधी परेशानी दूर करने के लिए नागकेसर का फूल मंदिर में स्थापित कर पूजन करें और अगले दिन उसे कैशबॉक्स में रखें। इससे पैसों से जुड़ी अड़चनें दूर होने लगती हैं।

विवाह संबंधी बाधा दूर करने का उपाय

मनचाहा जीवनसाथी या पुत्री के विवाह में बाधा आ रही हो तो पिठोरी अमावस्या पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करें। ‘ॐ लक्ष्मी नारायणाय नमः’ मंत्र की एक माला जपें और फिर भुने आटे व पिसी शक्कर का भोग लगाएं। इस विधि से विवाह में आ रही रुकावटें दूर होती हैं।

खर्चे कम करने और बचत बढ़ाने का उपाय

अगर कमाई अच्छी होने के बावजूद धन टिकता नहीं, तो नागकेसर का फूल लाल कपड़े में बांधकर अपने पास रखें। कुछ समय तक इसे रखने से खर्चों पर नियंत्रण और बचत बढ़ने की संभावना रहती है।

पिठोरी अमावस्या का दिन धार्मिक दृष्टि से अत्यंत शुभ माना जाता है। इस तिथि पर श्रद्धा और विश्वास के साथ किए गए छोटे-छोटे उपाय व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। चाहे वह व्यवसाय में वृद्धि की इच्छा हो, दांपत्य जीवन की मधुरता, धन-संपत्ति की स्थिरता या फिर विवाह व अन्य व्यक्तिगत बाधाएं हर स्थिति के लिए परंपरागत उपाय बताए गए हैं।

Keywords Pithori Amavasya 2025, Hindu Festivals, Religious Remedies, Bhado Amavasya, Astrology & Spirituality

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू