- Advertisement -

27 अगस्त को मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी, इन चीजों के बिना अधूरा है बप्पा का भोग

देशभर में गणेशोत्सव की धूम है। महाराष्ट्र में खास तौर पर मनाई जाने वाली गणेश चतुर्थी को लेकर लोग जोर–शोर से तैयारियों में जुटे नजर आए।

4 Min Read

देशभर में गणेशोत्सव की धूम है। महाराष्ट्र में खास तौर पर मनाई जाने वाली गणेश चतुर्थी को लेकर लोग जोर–शोर से तैयारियों में जुटे नजर आए। धार्मिक मान्यता के अनुसार, भाद्र मास में आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को भगवान गणेश का जन्मोत्सव गणेश चतुर्थी के तौर पर मनाया जाता है। इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 27 अगस्त को मनाया जाएगा, जिसका समापन 8 सितंबर को अनंत चतुर्थी के दिन होगा। भगवान की पूजा-उपासना के साथ-साथ उन्हें उनकी प्रिय चीजों का भोग लगाने से आपको सभी परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है और बप्पा आपकी सभी मनोकामनाएं बप्पा पूरी करेंगे।
आइए जानते हैं उन खास 5 चीजों के बारे में, जिनका भोग भगवान गणेश को लगाना अति शुभ माना जाता है।

- Advertisement -
Ad image

मालपुआ

गणेश जी को मालपुआ बहुत प्रिय है इसलिए गणेश चतुर्थी के दौरान बप्पा को मालपुआ का भोग ज़रूर लगाएं। खासतौर पर मूर्ति स्थापना के दिन भगवान गणेश को मालपुआ का भोग लगाना शुभ होता है। इ इससे पूरे व्रत और पूजा का पुण्य फल बढ़ता है। कहते हैं कि इससे जीवन में आ रही बाधाएं, कष्ट और आर्थिक परेशानियां कम होने लगती हैं।

श्रीखंड

दही और चीनी से बनाए जाने वाला केसरिया श्रीखंड भगवान गणेश को बेहद पसंद है। माना जाता है कि जो लोग अपने हाथ से केसरिया श्रीखंड को बनाकर उसका भोग बप्पा को लगाते हैं, उनके घर में सदा खुशहाली बनी रहती है। यह शुद्धता, मिठास और श्रद्धा का प्रतीक माना जाता है।

- Advertisement -
Ad image

खसखस का हलवा

देश के कई राज्यों में भगवान गणेश को खसखस से बने हलवे का भोग लगाया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, जब तक गणेश चतुर्थी के दिन बप्पा को खसखस से बने हलवे का भोग नहीं लगाया जाता है, तब तक उनकी पूजा को पूरी नहीं मानी जाती है। खसखस (पोपी सीड्स) शुद्धता और मानसिक शांति का प्रतीक माना जाता है। जो गणेश जी के प्रिय मिठाईयों में से एक है।

खजूर के लड्डू

भगवान गणेश की पूजा खजूर के लड्डू के बिना अधूरी मानी जाती है। ये उनकी प्रिय मिठाई है, जिसका भोग लगाने से बप्पा बेहद प्रसन्न होते हैं।

पूरन पोली

कहा जाता है कि भगवान गणेश को पूरन पोली बहुत पसंद है। इसलिए हर साल गणेश चतुर्थी के दिन बप्पा को पूरन पोली का भोग लगाया जाता है। ये एक तरह का मीठा पराठा होता है, जो खाने में बेहद स्वादिष्ट लगता है।

भगवान गणेश की पूजा विधि

गणेश चतुर्थी के दिन प्रात: काल उठें। स्नान आदि कार्य करने के बाद शुद्ध वस्त्र पहने।
घर के मंदिर में एक चौकी रखकर उस पर लाल रंग का कपड़ा बिछा दें।
चौकी के ऊपर गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित करें।
बप्पा को सिंदूर, मिठाई, फूल और फल का भोग लगाएं।
इस दौरान गणेश जी के मंत्रों का जाप करें।
गणेश चतुर्थी की कथा और गणेश चालीसा का पाठ करें।
अंत में आरती करके पूजा का समापन करें।

Keywords:Ganesh Chaturthi Celebration, Bappa’s Bhog, Bappa’s Bhog Is Incomplete Without These Things, Bappa’s Bhog Things, Ganesh Chaturthi Celebration, Ganapati Bappa Article

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू