- Advertisement -

PM का जनता को दिवाली गिफ्ट! अक्टूबर से GST सिस्टम में हो सकता है बदलाव, जानें क्या-क्या होगा सस्ता?

PM मोदी ने लाल किले से घोषणा की कि इस दिवाली सरकार देशवासियों को ‘दिवाली गिफ्ट’ देगी।“हमने राज्यों के साथ चर्चा की है,दिवाली तक अगली पीढ़ी के GST सुधार लाएंगे,जो नागरिकों के लिए दिवाली गिफ्ट होगा।

4 Min Read

पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर GST में नेक्स्ट जनरेशन रिफॉर्म दिवाली तक लागू करने की घोषणा की। इस घोषणा के बाद सरकार ने GST काउंसिल को प्रस्ताव भेज दिया है। अगर जीएसटी काउंसिल की आगामी बैठक में यह प्रस्ताव पास होता है तो आम आदमी के लिए ये बड़ी राहत होगी। घरेलू इस्तेमाल की चीजों पर जीएसटी घटता है तो इससे महंगाई में कमी आ सकती है। इस प्रस्ताव में केवल 2 स्लैब 5% और 18 % करने का प्रस्ताव भेजा गया है। 12% स्लैब की ज्यादातर वस्तुएं 5% स्लैब में और 28% की वस्तुएं 18% में ट्रांसफर कर का प्रस्ताव भेजा है।

- Advertisement -
Ad image

पीएम का दिवाली गिफ्ट

गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) व्यवस्था में अक्टूबर की शुरुआत तक बड़ा बदलाव हो सकता है। नए -2-स्लैब स्ट्रक्चर के तहत रोज़मर्रा के इस्तेमाल वाली चीज़ों पर टैक्स का बोझ कम होगा, जिससे आम जनता को राहत मिलेगी और अर्थव्यवस्था को खपत बढ़ने से मजबूत बढ़ावा मिलेगा। जीएसटी सिस्टम में इस बदलाव के साथ ही कई सारे सामानों पर लगने वाला टैक्स कम होगा और हर दिन के इस्तेमाल होने वाली चीजें सस्ती होंगी। नए ढांचे के तहत 5% और 18% के दो स्लैब होंगे।

8 साल पुराने GST सिस्टम में बदलाव

वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह फैसला, सस्ती दरों पर सामान उपलब्ध कराने, खपत बढ़ाने और जरूरी व आकांक्षी वस्तुओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में मदद करेगा।

- Advertisement -
Ad image

प्रस्ताव की खास बातें:

मौजूदा 12% GST स्लैब की 99% वस्तुएं 5% स्लैब में ट्रांसफर हो सकती है: सरकारी सूत्र

28% स्लैब की लगभग 90% वस्तुएं 18% स्लैब में ट्रांसफर हो जाएंगी: सरकारी सूत्र

केंद्र ने संशोधित GST व्यवस्था के तहत 5% और 18% दरों का प्रस्ताव रखा

सरकार को उम्मीद है कि GST सुधार से उपभोग को बड़ा बढ़ावा मिलेगा, जिससे राजस्व नुकसान की भरपाई हो जाएगी।

आम आदमी की वस्तुओं और दैनिक उपयोग के उत्पादों पर संशोधित जीएसटी व्यवस्था में 5% कर लगेगा: सरकारी सूत्र

संशोधित व्यवस्था में तंबाकू उत्पादों पर 40% जीएसटी लगाया जाएगा. अभी पेट्रोलियम उत्पाद जीएसटी व्यवस्था से बाहर रहेंगे: सूत्र

सोर्स के अनुसार वित्त मंत्रालय के आंकड़े दर्शाते हैं कि:

18% जीएसटी स्लैब वाले उत्पादों से कुल जीएसटी राजस्व का 67%
28% जीएसटी स्लैब वाले उत्पादों से कुल जीएसटी राजस्व का 11%
12% जीएसटी स्लैब वाले उत्पादों से कुल जीएसटी राजस्व का 5%
5% जीएसटी स्लैब वाले उत्पादों से कुल जीएसटी राजस्व का 7%

जीएसटी परिषद के मंत्रिसमूह को 12% जीएसटी स्लैब और 28% जीएसटी स्लैब को हटाने का वित्त मंत्रालय का प्रस्ताव इन आंकड़ों से सामने आया है। हालांकि केंद्र ने कहा है कि केवल हानिकारक वस्तुओं जैसे, गुटखा, पान मसाला आदि जैसे तंबाकू उत्पादों के स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया जाए। साथ ही केंद्र ने कहा है कि रेफ्रिजरेटर, एसी, वॉशिंग मशीन जैसी मशीनों को 40% श्रेणी में नहीं रखा जाए। सिर्फ 5 से 7 वस्तुओं को 40% जीएसटी श्रेणी में रखा जाना चाहिए।

वस्तुओं पर टैक्स में काफी कमी आएगी

Keywords:- PM’s Diwali Gift, GST System Change, GST Revamp, The Grave Of Inflation Will Be dug

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू