संसद के मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गौरव गोगोई के बीच ऑपरेशन सिंदूर को लेकर तीखी बहस हुई। इस दौरान गौरव गोगोई ने सवाल करते हुए पूछा कि कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर चलाए गए इस ऑपरेशन के दौरान भारत के कितने राफेल विमान नष्ट हुए।
गौरव गोगोई ने अपने सवाल का हवाला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान के एक इंटरव्यू को दिया जिसमें उन्होंने बताया था कि ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत में भारत को हवाई क्षति हुई, लेकिन उन्होंने विस्तृत जानकारी नहीं दी। गोगोई ने संसद में कहा, ‘भारत के पास सिर्फ 35 राफेल विमान हैं, यदि उनमें से कुछ भी गिरे हैं तो यह भारी नुकसान है।