- Advertisement -

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: वोटर लिस्ट पर संग्राम और चक्का जाम, आंदोलन में राहुल गांधी की एंट्री

बिहार की राजधानी पटना से लेकर छोटे शहरों तक महागठबंधन द्वारा चक्का जाम कर ट्रैफिक व्यवस्था को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया गया है।

5 Min Read

Bihar Assembley Elections 2025: इलेक्शन से पहले वोटर लिस्ट को लेकर सूबे मे सियासी घमासान मच गया है। वोटर लिस्ट सुधार को लेकर राजधानी पटना समेत कई छोटे शहरों तक महागठबंधन द्वारा बिहार बंद के आव्हान के बाद चक्का जाम कर ट्रैफिक व्यवस्था को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया गया है। कई स्थानों पर ट्रेनों को भी रोका गया है। आंदोलन का असर लगभग राज्य के सभी हिस्से में देखा जा रहा है। राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और पप्पू यादव ने वोटर लिस्ट की जांच की प्रक्रिया को पक्षपातपूर्ण (Biased)बताते हुए विरोध का बिगुल फूंक दिया है। चुनाव आयोग द्वारा वोटर लिस्ट की जांच के विरोध में महागठबंधन आज पूरे राज्य में चक्का जाम कर रहा है। इसी बीच इलेक्शन कमीशन ने अफवाहों को रोकने के लिए आधिकारिक X अकाउंट से भारतीय संविधान की धारा 326 के बारे जानकारी दी है।

- Advertisement -
Ad image

बिहार के अलग-अलग इलाकों में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही रेल रोको अभियान शुरू कर दिया है। अररिया, जहानाबाद, दरभंगा और हाजीपुर समेत कई शहरों में RJD के साथ दूसरी विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने रेल की पटरियों पर खड़े होकर ट्रेनें रोकी हैं। पटना में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के सभी बड़े नेता सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जिला मुख्यालयों पर भी इसी तरह का विरोध प्रदर्शन हो रहा है। राहुल और तेजस्वी पटना में विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए हैं। वे आयकर चौराहे (इनकम टैक्स गोलंबर ) से वीरचंद पटेल पथ और शहीद स्मारक होते हुए चुनाव आयोग कार्यालय तक मार्च करेंगे।

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ‘बिहार बंद’ के तहत प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘हम चुनाव आयोग को नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने देश के गरीब लोगों की जिंदगी बर्बाद की है।’ RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ‘आज पूरा बिहार बंद है, चुनाव आयोग अपनी विश्वसनीयता पूरी तरह खो चुका है। वोटर लिस्ट से गरीब लोगों के नाम हटाने की बड़े पैमाने पर तैयारी चल रही है, पहले ये नाम हटाए जाएंगे, फिर पेंशन, फिर राशन हटाएंगे, इसी को लेकर महागठबंधन के दलों ने बिहार बंद का ऐलान किया है। इसके साथ ही ट्रेड यूनियनों ने भी बंद का ऐलान किया है, हम उनका समर्थन करते हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी इसमें उनका साथ देने आ रहे हैं। चुनाव आयोग एक राजनीतिक दल का प्रकोष्ठ बन गया है। चुनाव आयोग खुद कन्फ्यूज है। हम हर मंच पर लड़ेंगे, चाहे वह सड़क हो, सदन हो या न्यायालय।’

- Advertisement -
Ad image

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, ‘दो मुद्दों पर चक्का जाम किया जा रहा है। इसका समर्थन वे लोग कर रहे हैं जिन्हें लगता है कि उनका वोट का अधिकार छीन लिया जाएगा। जब भी देश पर संकट आया है, राहुल गांधी ने सड़कों पर संघर्ष किया है। आज वोट बंदी लगने की कगार पर है, हम इसके लिए संघर्ष कर रहे हैं और राहुल गांधी इसके लिए आ रहे हैं।’ मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के बयान पर उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में रहकर फैसला लेने और जमीन पर रहकर फैसला लेने में फर्क होता है। अगर आपको ऐसा करना ही था तो लोकसभा चुनाव से पहले करते।’

बिहार बंद का असर राजधानी पटना समेत कई जिलों में दिख रहा है। पटना में राहुल गांधी समेत महागठबंधन के दिग्गज नेताओं का जुटान है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता पुनरीक्षण कराए जाने का विरोध कर रहे महागठबंधन के नेता पटना में मार्च कर रहे हैं। पटना के आयकर गोलंबर से शुरू हुए मार्च को लेकर कहा जा रहा है कि नेता निर्वाचन आयोग के दफ्तर तक जाएंगे। लेकिन इस बीच पटना पुलिस ने शहीद स्मारक के पास बैरिकेडिंग कर रखी है। इस मार्च को यहीं रोकने की तैयारी है।

keywords: Bihar Assembly Elections 2025, बिहार समाचार , बिहार ब्रेकिंग न्यूज़ , बिहार न्यूज लाइव, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 , बिहार न्यूज इन हिंदी, बिहार की ताजा खबरें

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू