- Advertisement -

सुधांशु पांडे ने कहा , ‘अनुपमा’ पर काम करते हुए एक डार्क फेज़ से गुज़रा, दवाइयाँ लेनी पड़ीं, मानसिक रूप से बहुत असर पड़ा’

टीवी के 'संघर्षशील' और हमेशा नाराज़ रहने वाले वनराज शाह उर्फ सुधांशु पांडे ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है!

2 Min Read

टीवी के ‘संघर्षशील’ और हमेशा नाराज़ रहने वाले वनराज शाह उर्फ सुधांशु पांडे ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है! ‘द ट्रेटर्स’ शो में टॉप 5 में पहुंचे सुधांशु ने बताया कि ‘अनुपमा’ करते-करते वो खुद एक डार्क फेज़ में चले गए थे। जी हाँ, पर्दे पर अनुपमा से लड़ते-झगड़ते सुधांशु की असल ज़िंदगी भी हिल गई थी।

- Advertisement -
Ad image

उन्होंने बॉलीवुड बबल को बताया, “मैंने कुछ ऐसे इमोशनल ज़ोन टच किए जो मुझे नॉर्मल लाइफ में लौटने नहीं दे रहे थे। कई बार 2-4 दिन लग जाते थे वापस आने में। ये कोई मज़ाक नहीं है… हॉलीवुड के कई एक्टर्स जैसे डस्टिन हॉफमैन भी किसी-किसी रोल के बाद रिहैब तक चले जाते हैं। तो हाँ, ये रिस्क तो होता है।”

वनराज जैसे ग्रे कैरेक्टर को निभाते-निभाते सुधांशु का दर्द असली बन गया था। उन्होंने कहा, “मैं एक बैलेंस्ड इंसान हूं, लेकिन ‘अनुपमा’ में मैंने जो डार्क इमोशन्स एक्सप्लोर किए, उसने मुझे हिला कर रख दिया। शारीरिक और मानसिक थकान इतनी थी कि मुझे कई बार दर्द की दवाइयाँ भी लेनी पड़ीं!”

- Advertisement -
Ad image

सुधांशु बोले, “मैं चाहे टीवी करूं या OTT, मैं अपना 100% देता हूं। रोल में इतना घुस जाता हूं कि शरीर भी जवाब देने लगता है… लेकिन यही तो एक्टिंग है, ना?”

वैसे, सुधांशु ने 2024 में ‘अनुपमा’ शो को बीच में ही अलविदा कह दिया, लेकिन वजह आज तक किसी को नहीं पता। अब जब उन्होंने खुद माना कि किरदार ने उनकी मेंटल हेल्थ पर असर डाला, तो फैंस कह रहे हैं , “लगता है वनराज बनते-बनते सुधांशु रियल लाइफ में भी परेशान हो गए थे!”

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू