- Advertisement -

करण कुंद्रा ने चुप्पी तोड़ते हुए भाड़े के ट्रोल्स को जमकर लताड़ा, दे डाली बड़ी चेतावनी!

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा टीवी इंडस्ट्री के सबसे चहेते और प्यारे कपल्स में गिने जाते हैं।

2 Min Read

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा टीवी इंडस्ट्री के सबसे चहेते और प्यारे कपल्स में गिने जाते हैं। बिग बॉस के बाद से ही यह जोड़ी साथ है और दोनों अक्सर अपनी केमिस्ट्री और मजबूत बॉन्ड से फैंस को कपल गोल्स देती नजर आती है। चाहे ट्रिप्स हों, पार्टीज़ या कोई इवेंट  दोनों को अक्सर साथ में क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा जाता है।

- Advertisement -
Ad image

हालांकि जितना प्यार इस जोड़ी को फैंस से मिलता है, उतनी ही बार इन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। सोशल मीडिया पर कभी इनके रिश्ते को लेकर अफवाहें उड़ाई जाती हैं तो कभी शादी से जुड़ी झूठी बातें वायरल होती हैं। कई ट्रोलर्स तो हद पार करते हुए करण और तेजस्वी को लेकर भद्दे कमेंट्स भी कर देते हैं।

karan kundrra instagram story

अब इन सबके बीच करण कुंद्रा ने आखिरकार चुप्पी तोड़ी है और ट्रोल्स को जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन पेड ट्रोल्स को आड़े हाथों लिया जो उनके और तेजस्वी के रिश्ते को लेकर निराधार और झूठी कहानियां फैला रहे हैं। करण ने पोस्ट करते हुए लिखा, “थोड़ा और पैसा लगाओ मेरे शुभचिंतकों, दाल गल नहीं रही तुम्हारी”

- Advertisement -
Ad image
karan kundrra tweet

करण ने साफ-साफ कहा कि इन फेक नैरेटिव्स और निगेटिव अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने फैंस से भी अपील की कि ऐसे मैनिपुलेटेड कंटेंट पर ध्यान न दें और झूठी बातों का हिस्सा न बनें।

करण कुंद्रा का यह जवाब उन सभी ट्रोल्स के लिए एक कड़ा संदेश है जो किसी भी सेलिब्रिटी की पर्सनल लाइफ को लेकर गैर-जिम्मेदाराना बातें फैलाते हैं।

करण कुंद्रा अभी लाफ्टर शेफ्स 2 में नजर आ रहे हैं, और इस शो के बाद, रिपोर्ट्स के अनुसार वे कलर्स टीवी पर ही तेजस्वी प्रकाश के साथ पति पत्नी और पंगा – जोड़ियों के रियलिटी चेक में भी नजर आने वाले हैं।

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू