बॉलीवुड से साउथ तक अपने अभिनय का जलवा बिखेरने वाले सिद्धार्थ इन दिनों अपनी फिल्म 3BHK को लेकर खूब सुर्खियों बटोर रहे हैं। अभी हाल में ही हैदराबाद में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया और इवेंट में जो हुआ, उसने सबका दिल छू लिया! दरअसल मंच पर जैसे ही सिद्धार्थ माइक हाथ में लिए , कुछ सेकंड में ही उनकी आंखें नम हो गईं और वो फफक पड़े। जी हां, अभिनेता अपने माता-पिता को याद करते हुए इतने भावुक हो गए कि वो अपने आंसू रोक ही नहीं पाए।
सिद्धार्थ ने कहा “मेरे माता-पिता 3BHK का हिस्सा हैं। जब मैंने उनसे कहा कि ये मेरी 40वीं फिल्म है, तो पापा के चेहरे पर गर्व और सुकून दोनों दिखे। उन्होंने मुझ पर भरोसा किया, हर वक्त साथ दिया और अपनी कमाई मुझ पर लगा दी।”
सिद्धार्थ ने आगे बताया कि 3BHK एक बेहद इमोशनल फिल्म है, जिसमें हर किसी ने उन्हें रुला दिया। और सबसे प्यारी बात वो इस बात से बेहद खुश हैं कि ये खास फिल्म उनके करियर की 40वीं फिल्म बन गई है।
फिल्म की कहानी
3BHK एक ऐसे मिडिल क्लास लड़के प्रभु की कहानी है, जो घर लौटता है और देखता है कि उसका आशियाना पानी में डूब गया है। लेकिन हार नहीं मानता! पढ़ाई और मेहनत के दम पर वो अपने परिवार को एक बेहतर ज़िंदगी देने की ठान लेता है। फिल्म में शरत कुमार, देवयानी, मीथा रघुनाथ, चैत्रा जे आचार्य, योगी बाबू जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे।
इस मौके पर सिद्धार्थ ने डायरेक्टर श्री गणेश को शुक्रिया करते हुए बोले , “आपने मुझ पर भरोसा जताया, इस रोल के लिए चुना यही मेरे लिए सबसे बड़ी बात है।”
इस फिल्म हुई सफर की शुरुआत
‘रंग दे बसंती’ वाले सिद्धार्थ को कौन भूल सकता है, 2003 की फिल्म ‘बॉयज़’ से शुरू हुआ सफर आज 40 फिल्मों तक पहुंच चुका है! एक्टर, सिंगर और राइटर हर रोल में हिट! समाज से जुड़ी कहानियों और दमदार किरदारों के लिए मशहूर हैं सिद्धार्थ।
अब देखना ये होगा कि 3BHK में सिद्धार्थ का इमोशनल अंदाज़ दर्शकों को कितना रुलाता है और दर्शकों के बीच उनकी कौन सी नई छवि छोड़ती है ।