शेफाली जरीवाला के निधन की खबर से बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से में शोक की लहर है। मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में अचानक निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें अपने घर पर हार्ट अटैक आया, जिसके बाद तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया है।
शेफाली जरीवाला को लोग आज भी उनके सुपरहिट म्यूजिक वीडियो “कांटा लगा” के लिए याद करते हैं। इसके अलावा वे रियलिटी शो बिग बॉस 13 में भी नजर आई थीं, जहां उन्होंने दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के साथ एक खास बॉन्ड शेयर किया था।
शेफाली के निधन के बाद सोशल मीडिया पर उनका एक पोस्ट हो रही वायरल
शेफाली जरीवाला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थीं। लेकिन अब उनकी आखिरी पोस्ट एक बार फिर लोगों की नजरों में आ गई है, जिसमें उन्होंने अपने दिवंगत दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला को याद किया था। यह पोस्ट 2 सितंबर 2024 को की गई थी सिद्धार्थ की पुण्यतिथि पर।
पोस्ट में उन्होंने सिद्धार्थ को गले लगाते हुए एक भावुक तस्वीर शेयर की थी और लिखा था:
“Thinking of you today mere dost @sidharth_shukla ❤️”
अब जब खुद शेफाली का निधन हो गया है, तो यह पोस्ट और भी भावुक बना रही है। फैंस कमेंट कर रहे हैं , “अब आप भी उनके पास पहुंच गईं… ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे।”
गौरतलब है कि सिद्धार्थ शुक्ला का निधन भी अचानक 2 सितंबर 2021 को हुआ था, जब वह सिर्फ 40 साल के थे। अब शेफाली का जाना भी उसी तरह सभी को झकझोर गया है। दोनों की दोस्ती और बिग बॉस 13 में उनकी केमिस्ट्री को लोग आज भी याद करते हैं।
शेफाली जरीवाला 2014 में अभिनेता पाराग त्यागी से शादी के बंधन में बंधी थीं। इससे पहले उनकी शादी मीट ब्रदर्स के हरमीत सिंह से हुई थी।
उनकी मौत की खबर सुनते ही कई सेलेब्स ने शोक जताया है। अली गोनी, तेहसीन पूनावाला, मिका सिंह, दिव्यांका त्रिपाठी, राजीव अदातिया, काम्या पंजाबी जैसे कई नाम सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।