नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन लगने से बवाल मचा हुआ है। ऐसे में सोमवार को यह प्रदर्शन काफी उग्र हो गया। हजारों की संख्या में जुटे युवा प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन का घेरवा कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने संसद के गेट नंबर 1 और 2 पर कब्जा जमा लिया।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
स्थिति इतनी बिगड़ गई की भीड़ को तितर-बितर करने और माहौल को शांत करने के लिए पुलिस ने वॉटर कैनन, आंसू गैस और कई राउंड फायरिंग का सहारा लिया। इस दौरान हुई झड़प में 6 प्रदर्शनकारी की मौत हो गई, जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं।
कई इलाकों में लगा कर्फ्यू
पुलिस की मानें तो संसद भवन परिसर के बाहर करीब 12 हजार से अधिक युवा प्रदर्शनकारी मौजूद थे। ऐसे में हालात पर काबू पाने के लिए राजधानी काठमांडू समेत आस-पास के इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है साथ ही सेना की भी तैनाती कर दी गई है।
वहीं पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर की गई गोलीबारी में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर नेपाल की तकनीक-प्रेमी जेनरेशन जेड के लोग थे, जिन्होंने भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सरकार के हालिया प्रतिबंध के खिलाफ विरोध करने के लिए काठमांडू और अन्य प्रमुख शहरों की सड़कों पर कब्जा कर लिया था।
नेपाल के इतिहास में पहली बार संसद का घेराव
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली सरकार के खिलाफ यह विरोध पहले से ही कई शहरों में चल रहा था। जहां सुरक्षा बलों की सख्त निगरानी के बावजूद प्रदर्शनकारी सोमवार को संसद भवन तक पहुंच गए और पुलिस को बिगड़ते हालात पर काबू पाने के लिए वाटर कैनन, आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े, फिर भी जब स्थिति नहीं संभली तो पुलिस ने कई राउंड फायरिंग की। नेपाल के इतिहास में यह पहला मौका है जब संसद परिसर में युवाओं ने इस तरह की घुसपैठ की है।
Keywords:– Nepal Protest, Social Media Banned In Nepal, Nepal Protester, Facebook, Youtube, X Banned In Nepal, Nepal Protests Live, Nepal Gen Z Protest Live, Nepal Government Live Update