अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर दबाव बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। भारत को झुकाने और अपनी बात मनवाने के लिए उन्होंने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया। लेकिन भारत ने झुकने के बजाय नए विकल्प तलाशने शुरू कर दिए। इसी दौरान भारत और चीन के बीच चल रहे मनमुटाव में भी कमी आई और दोनों देश फिर से नजदीक आते दिखाई दिए। वहीं रूस और भारत की दोस्ती और भी मजबूत हो गई।
टैरिफ पर ट्रंप को मलाल
अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपनी गलती पर मलाल होने लगा है। उन्हें एहसास है कि टैरिफ बढ़ाने के फैसले से भारत और अमेरिका के बीच दरार और गहरी हो गई है। फॉक्स न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने इस पर अफसोस जताया।
यूक्रेन-रूस विवाद पर भी असफलता
भारत से रिश्तों में आई दूरी के अलावा, यूक्रेन और रूस विवाद सुलझाने में नाकामी भी अब ट्रंप को खटक रही है। उन्होंने इंटरव्यू में कहा, “जेलेंस्की और पुतिन दोनों के लिए टैंगो जरूरी है। लेकिन जब पुतिन चाहते हैं तो जेलेंस्की नहीं मानते, और जब जेलेंस्की चाहते हैं तो पुतिन पीछे हट जाते हैं।” अब जबकि जेलेंस्की बातचीत चाहते हैं, पुतिन सवालों के घेरे में हैं। ट्रंप ने कहा कि अब हमें कड़े कदम उठाने होंगे।
भारत-पाकिस्तान पर भी टिप्पणी
अपने इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने सात बड़े विवाद सुलझाए, जिनमें भारत और पाकिस्तान के बीच की लड़ाई भी शामिल थी। उन्होंने यह भी कहा कि कांगो और रवांडा के बीच का संघर्ष भी उन्होंने खत्म कराया, जिसमें लाखों लोग मारे गए थे।
Keywords – India-US Relations, International News, Trade Tariffs, Trump On India Tariffs, US India Trade Rift, Trump Admits Tariffs Caused Strain, Russia Ukraine War Unsolved Trump, India US Relations News, Trump Interview Fox News