अमेरिका के टेक्सास के डलास में एक मोटल मैनेजर भारतीय व्यक्ति चंद्र नागमल्लैया की गला काटकर दिल दहलाने वाली हत्या पर अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी सख्त रूख अख्तियार कर लिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हत्या पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिका को फिर से सुरक्षित बनाने की कसम खाई है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अवैध आप्रवासी अपराधियों के खिलाफ अब कोई नरमी नहीं बरतेगी बल्कि सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पिछले सप्ताह टेक्सास के डलास में एक पुराने वाशिंग मशीन के विवाद में भारतीय व्यक्ति चंद्र नागमल्लैया का सर धड़ से अलग कर दिया गया था। यह पूरी घटना नागमल्लैया के पत्नी और बेटे के सामने अंजाम दिया गया था। हत्यारे की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई थी उसकी पहचान क्यूबा से आए अवैध प्रवासी के रूप में हुई है जिसका आपराधिक रिकार्ड भी है।
अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा है मुझे टेक्सास के डलास में एक सम्मानित व्यक्ति चंद्र नागमल्लैया की हत्या के बारे में भयानक रिपोर्टों की जानकारी है, जिनका क्यूबा के एक अवैध विदेशी द्वारा उनकी पत्नी और बेटे के सामने बेरहमी से सिर काट दिया गया था। उन्होंने कहा कि इस तरह के अवैध विदेशी हमारे देश में नहीं होना चाहिए।
ट्रंप ने कहा कि आरोपी योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज को पहले बाल यौन शोषण, गाड़ी चोरी समेत कई अपराधों में गिरफ्तार किया गया था। डोनाल्ड ट्रंप ने इसे लेकर जो बाइडेन सरकार पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधी को जिससे क्यूवा अपने देश में स्वीकार नहीं कर सकता वह हमारे देश में कैसे रह रहा था। ट्रंप ने आगे लिखा है कि निश्चिंत रहें, मेरी निगरानी में इन अवैध अप्रवासी अपराधियों के प्रति नरम होने का समय खत्म हो गया है। होमलैंड सिक्योरिटी सचिव क्रिस्टी नोएम, अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी, बॉर्डर ज़ार टॉम होमन और मेरे प्रशासन के कई अन्य लोग, अमेरिका को फिर से सुरक्षित बनाने के लिए अविश्वसनीय काम कर रहे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हत्या पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि हिरासत में लिए गए इस अपराधी पर कानून की पूरी सीमा तक मुकदमा चलाया जाएगा।
दरअसल 10 सितंबर को डलास के डाउनटाउन सुइट्स मोटल में मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले चंद्र मौली नागमल्लैया उर्फ बॉब की उनके सहकर्मी योरडानिस कोबोस-मार्टिनेज ने एक टूटी हुई वॉशिंग मशीन के विवाद में गड़ासे से हमला कर उसके पत्नी और बेटे के सामने सर को धड़ से अलग कर दिया था।
keywords – Trump’s action, US administration, criminal immigrant, Trump’s oath