- Advertisement -

PM मोदी ने चीनी राष्ट्रपति से की मुलाकात, द्विपक्षीय वार्ता में पीएम मोदी ने उठाया टेररिज्म का मुद्दा कहा- ‘आतंकवाद से लड़ाई में भारत का साथ दे चीन…’

भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव के बीच पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मुलाकात की। पीएम मोदी सोमवार को रूसी राष्ट्रपति पुतिन से भी मुलाकात करेंगे।

4 Min Read

चीन के तिआनजिन में पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने SCO शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय वार्ता की। ये मुलाकात ऐसे वक्त में हो रही है, जब ट्रंप टैरिफ को लेकर भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव बना हुआ है। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को रूसी राष्ट्रपति पुतिन से भी मुलाकात करेंगे।

- Advertisement -
Ad image

इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों ने आपसी सहयोग को बढ़ाने और संबंधों को मजबूत करने पर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के साथ हुई इस बैठक में गंभीरता के साथ आतंकवाद का मुद्दा उठाया। साथ ही आतंकवाद को वैश्विक खतरा बताते हुए चीन से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का साथ देने की भी अपील की।

विवादों में न बदलें मतभेद

पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच हुई मुलाकात को लेकर विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि पीएम मोदी और जिनपिंग ने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों के साथ आतंकवाद जैसी चुनौतियों पर साझा आधार को बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया है। साथ ही ये भी दोहराया कि भारत और चीन विकास के साझेदार हैं, प्रतिद्वंद्वी नहीं। मतभेद विवादों में नहीं बदलने चाहिए।

- Advertisement -
Ad image

मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति शी को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए न्योता दिया, जिसकी मेजबानी 2026 में भारत करेगा।

चीनी राष्ट्रपति के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने द्विपक्षीय संबंधों के निरंतर विकास के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और सौहार्द के महत्व पर जोर दिया।

दोस्त बने रहना सही विकल्प- PM मोदी

चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग ने पीएम मोदी से कहा कि दोनों देशों के लिए दोस्त बने रहना सही विकल्प है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हाथी और ड्रैगन को एक-दूसरे की सफलता के लिए साथ मिलकर काम करना चाहिए। इस बैठक में चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि हम दोनों अपने लोगों की भलाई में सुधार लाने, विकासशील देशों की एकजुटता और कायाकल्प को बढ़ावा देने के साथ मानव समाज की प्रगति को गति देने की ऐतिहासिक जिम्मेदारी उठाते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों को अपने संबंधों को रणनीतिक और दीर्घकालिक नजरिये से देखना चाहिए।

चीन-भारत प्रतिद्वंद्वी नहीं विकास के अवसर हैं- चीनी मीडिया

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, जिनपिंग ने पीएम मोदी से कहा कि चीन और भारत प्रतिद्वंद्वी नहीं बल्कि सहयोगी साझेदार हैं और दोनों देश एक-दूसरे के लिए खतरा नहीं बल्कि विकास के अवसर हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एकतरफा नीतियों पर तंज करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों को बहुपक्षवाद को कायम रखना चाहिए।

पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति के सामने आतंकवाद का मुद्दा उठाकर टेररिज्म के खिलाफ लड़ाई में भारत की प्रतिबद्धता को दिखाया है। गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन ने खुलकर पाकिस्तान की मदद की थी,कई वर्षों से चीन आतंकवाद के सबसे बड़े सेंटर पाकिस्तान को आर्थिक और सैन्य मदद देता आया है।

अब ऐसे में पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति के बीच हुई ये द्विपक्षीय वार्ता आने वाले समय में कितना असर डालती है। चीन भारत वाकई विकास के अवसर हैं या सिर्फ चीनी मीडिया का दावा।

Keywords:PM Modi met the Chinese President, PM Modi raised the issue of terrorism, China should support India in the fight against terrorism, PM Modi’s bilateral meeting with Chinese President

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू