- Advertisement -

चार्ली कर्क हत्याकांड को लेकर संदिग्ध की तस्वीरें जारी, राइफल भी बरामद, अब जल्द हत्यारे की होगी गिरफ्तारी?

चार्ली कर्क हत्याकांड को लेकर संदिग्ध का तस्वीर जारी, अब नाम और पता जानने में जुटी पुलिस

3 Min Read

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी कार्यकर्ता चार्ली कर्क हत्याकांड में पुलिस ने एक संदिग्ध की तस्वीर जारी की है। जिसके आधार पर उसकी गिरफ्तारी जल्द होने की संभावना जताई जा रही है। हत्याकांड में उपयोग में आया हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। अब पुलिस संदिग्ध का नाम और पता की जानकारी हासिल करने में जुट गई है। जारी तस्वीर के आधार पर संदिग्ध कॉलेज जाने के उम्र का प्रतीत होता है।

- Advertisement -
Ad image

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के सहयोगी चार्ली किर्क की हत्या बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान गले में गोली मारकर कर दी गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा छत से कूदकर फरार हो गया था।

पुलिस द्वारा संदिग्ध की दो तस्वीर जारी की गई है,जिसमें वह टोपी, धूप का चश्मा और काली शर्ट पहने दिख रहा है। यूटा पुलिस कमिश्नर ब्यू मेसन ने कहा कि संदिग्ध के बारे में बताया है कि वह कॉलेज जाने के उम्र का प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि अब संदिग्ध की तस्वीर हमारे पास है जल्द हीं उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

- Advertisement -
Ad image

बीबीसी के अनुसार एफबीआई के विशेष एजेंट रॉबर्ट बोहल्स ने बताया है की घटना में उपयोग किया गया राइफल एक जंगली इलाके से बरामद कर लिया गया है शूटर भी उसी स्थान से भागा था। एफबीआई की प्रयोगशाला में हथियार की जांच की जाएगी, साथ ही साथ जूते और बांह के निशान भी मिले हैं, जिसकी भी जांच की जा रही है।

फिलहाल इस घटना से चार्ली किर्क की पत्नी एरिका के साथ-साथ उसके परिवार के लोग काफी दुखी हैं, उन लोगों को हत्यारे की गिरफ्तारी का भी इंतजार है। इस घटना से पूरे परिवार को गहरा सदमा लगा है। पब्लिक सेफ्टी अधिकारियों ने बताया कि घटना के कुछ हीं देर बाद दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया था लेकिन पूछताछ में इस घटना से उन लोगों का कोई संबंध सामने नहीं आया जिसके बाद दोनों को छोड़ दिया गया। घटना की निंदा पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन भी कर चुके हैं, घटना के तुरंत बाद अमेरिका का झंडा आधा झुका दिया गया था।

KeywordsMurder Revealed, Investigation Agency, Us Police, Famous Murder

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू