फिलीपींस में भ्रष्टाचार के खिलाफ माहौल गरमाता जा रहा है। रविवार को राजधानी मनिला की सड़कों पर हजारों प्रदर्शनकारी उतर आए। लोकतंत्र स्मारक और ऐतिहासिक पार्क के आसपास भारी भीड़ जमा हुई। पुलिस और सेना को सतर्क कर दिया गया था ताकि किसी भी तरह की हिंसा को रोका जा सके। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में देश का झंडा और बैनर लिए सरकार के खिलाफ नारे लगाए। कई बैनरों पर लिखा था,“अब और नहीं, बहुत हो गया, इन्हें जेल भेजो।”
बाढ़ परियोजनाओं में घोटाले के आरोप
जनता का गुस्सा उन आरोपों को लेकर है जिनमें कहा गया है कि बाढ़ नियंत्रण परियोजनाओं में अरबों डॉलर का घोटाला हुआ। आरोप है कि सांसदों और सरकारी अधिकारियों ने व्यापारियों के साथ मिलकर भारी घूसखोरी की और सरकारी धन का दुरुपयोग किया। बुलाकान प्रांत जैसे बाढ़ प्रभावित इलाकों में परियोजनाओं को अधूरा या कागजों पर ही पूरा बताया गया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब आम लोग गरीबी और प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहे हैं, तब नेताओं और अफसरों ने टैक्स के पैसे से आलीशान जीवनशैली अपनाई।
कैथोलिक चर्च ने की शांति की अपील
प्रदर्शन को लेकर कैथोलिक चर्च ने भी अपनी आवाज़ बुलंद की। कैथोलिक बिशप सम्मेलन के प्रमुख कार्डिनल पाब्लो वर्जिलियो डेविड ने कहा कि उद्देश्य अस्थिरता फैलाना नहीं बल्कि लोकतंत्र को मजबूत करना है। उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने और जवाबदेही की मांग जारी रखने की अपील की। आयोजकों ने भी स्पष्ट किया कि उनकी मांग राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर के इस्तीफे की नहीं है, बल्कि भ्रष्ट अधिकारियों और कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।
राष्ट्रपति की प्रतिक्रिया और जांच
राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने जुलाई में अपने राष्ट्र संबोधन में इस घोटाले को “भयानक” बताया था। उन्होंने एक स्वतंत्र जांच आयोग गठित किया जिसने करीब 9,855 परियोजनाओं की जांच शुरू की। इन परियोजनाओं की कुल कीमत लगभग 545 अरब पेसो (करीब 9.5 अरब डॉलर) बताई गई। जांच में कई योजनाओं को अधूरा या घटिया पाया गया। लोक निर्माण सचिव ने पहले ही इस्तीफा दे दिया है। फिलहाल जांच जारी है और जनता उम्मीद कर रही है कि दोषियों के खिलाफ जल्द और सख्त कार्रवाई होगी।
Keywords – Philippines Protests, Manila Demonstrations, Flood Control Project Scam, Corruption Scandal, Public Outrage, Government Accountability, Ferdinand Marcos Jr, Catholic Church Appeal, Bulacan Province, Construction Fraud, Police Security