यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी वॉर 2 मूवी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ऋतिक रोशन और जूनियर NTR और कियारा आडवाणी स्टारर इस फिल्म का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। आज जब फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई तो दर्शक सिनेमाघरों में टूट पड़े। हालांकि इस मूवी को लेकर दर्शकों के बीच जो क्रेज बना हुआ था मानों अयान मुखर्जी की इस फिल्म ने स पर पानी फेर दिया है। फिल्म को रिव्यू सुनिए… कोई इसे बड़े स्टार और कमजोर किरदार बता रहा, कोई कह रहा है कि कहानी में कोई दम नहीं है। साउथ सुपरस्टार Jr, NTR का इस मुवी के जरिए बॉलिवुड में एंट्री इतिहास का सबसे बड़ा मजाक कहा जा रहा है। कई लोग इस फिल्म को स्पाई यूनिवर्स की सबसे ‘कमज़ोर’ और ‘प्रिडिक्टिबल’ मूवी कह रहे हैं। ऋतिक रोशन और जूनियर NTR के कुछ फैंस तो इस कदर निराश हुए कि उन्होंने दोनों स्टार की वजह से 2 रेटिंग दी।
KEYWORDS:-War-2 Movie, War-2 Movie Review