- Advertisement -

Vice President Election 2025: भारत के नए उपराष्ट्रपति बने सीपी राधाकृष्णन, बी सुदर्शन रेड्डी को चुनाव में हराया

Bice President Election: भारत के नए उपराष्ट्रपति के रुप में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन निर्वाचित हुए। INDIA गठबंधन के उम्मीद्वार बी सुदर्शन रेड्डी को हराया।

2 Min Read

आज सुबह से देश के नए उपराष्ट्रपति को लेकर चर्चा जोरों पर रही। सुबह हुई वोटिंग के बाद वोटों की मतगणना हुई और देश को नए उपराष्ट्रपति के रुप में मिले सीपी राधाकृष्णन। NDA के उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन भारत के नए उपराष्ट्रपति बन गए हैं। बता दें कि कुल मतदाताओं की संख्या 788 थी जिनमें से 7 सीटें खाली थीं जिसकी वजह से 781 निर्वाचकों को वोटिंग करनी थी। हालांकि 767 वोट डाले जाने के साथ मतदान प्रतिशत की बात करें तो वो 98.2% रहा। जिसमें 752 वोट ही मान्य माने गए। जहां सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले, वहीं उनके साथ सीधा मुकाबला कर रहे इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट हासिल हुए। जहां कई वोटर वोट देने ही नहीं पहुंचे। आइए जानते हैं उनकी लिस्ट
चुनाव से नदारद रहे ये दल

- Advertisement -
Ad image

उपराष्ट्रपति चुनाव में BJD के 7, BSP के 4, अकाली दल के एक और निर्दलीय से 1 सांसद सरबजीत सिंह खालसा नदारद रहे। इस दौरान कुल 768 सासंदों ने वोट किया। यहां याद दिला दें कि बीजेडी ने पहले ही चुनाव से दूरी बनाने का एलान किया था।

Keywords: Vice President Election 2025 Live, Vice President Election Voting, New Vice President Of India, CP Radhkrishnan, B Sudarshan Reddy

- Advertisement -
Ad image
Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू