बिहार की राजनीति में हमेशा सादगी और सहजता के लिए पहचाने जाने वाले तेजस्वी यादव ने हाल ही में अपना एक अनोखा अंदाज दिखाया। सोशल मीडिया पर शेयर किये गए वीडियो में वह सड़क पर युवाओं के साथ डांस करते नजर आये। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- “गर्मी, बारिश और उमस के बीच कल 16 दिनों तक चली वोटर अधिकार यात्रा समाप्त हुई। रात्रि में सिंगापुर से आए भांजे ने कहा ड्राइव पर चले। रास्ते में सड़क पर कुछ युवा साथी कलाकार मिले। वो गाना गा रहे थे, रील्स बना रहे थे। आग्रह करने लगे तो हमने भी हाथ-पैर आजमाए। हम सब सहजता, सरलता और सुगमता के साथ युवाओं की अपेक्षाओं, आकांक्षाओं, सपनों और उम्मीदों संग कदमताल कर जाति-धर्म से ऊपर उठ नए बिहार के निर्माण का संकल्प लेकर सत्ता परिवर्तन करेंगे।”
वीडियो में साफ़ दिखता है कि तेजस्वी युवाओं के बीच कितनी सहजता से घुलमिल जाते हैं। उन्होंने न सिर्फ युवाओं की ऊर्जा और उत्साह की सरहाना की, बल्कि उनके साथ नाच-गाकर यह सन्देश भी दिया कि बिहार की राजनीती अब जाती-धर्म से ऊपर उठकर नई सोच और नए सपनो के साथ आगे बढ़ेगी। तेजस्वी ने युवाओं को भरोसा दिलाया कि वह उनकी आकांक्षाओं और उम्मीदों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और सत्ता परिवर्तन के साथ एक नए बिहार का निर्माण करेंगे।
Keywords – Tejaswi Yadav Dance Video, Tejaswi Yadav Viral Video 2025, Bihar Politics News, RJD Leader Tejaswi Yadav, Tejaswi Yadav Road Dance, Voter Rights Yatra Tejaswi Yadav