- Advertisement -

राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार पर उठाया सवाल

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने संबोधन में सरकार पर कई सवाल उठाए।

2 Min Read

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने संबोधन में सरकार पर कई सवाल उठाए। मल्लिकार्जुन खड़गे ने जिम्मेदारी तय करने की मांग की, साथ ही यह भी कहा कि हम पाकिस्तान की निंदा कर रहे हैं और उसके गलत कामों की भर्त्सना करते रहेंगे, लेकिन उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा, आप उनके भोज में शामिल होते हैं और उन्हें गले लगाते हैं।

- Advertisement -
Ad image

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पहले दिन से ही विपक्ष संसद का सत्र बुलाने की मांग कर रहा था, तो जवाब मिला कि समय आने पर जवाब देंगे। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पत्र लिखकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की, तो उसका कोई जवाब भी नहीं मिला।

इस बीच, बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने घोषणा की कि संसद में ऑपरेशन सिन्दूर पर विस्तृत चर्चा नियत प्रक्रिया के तहत एक अलग निर्धारित सत्र में की जाएगी।

- Advertisement -
Ad image

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने पुष्टि की कि इस मुद्दे पर प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई है और उच्च सदन में जल्द ही इस पर चर्चा होगी। हालांकि, विपक्ष के भारी नारेबाजी के कारण सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू