24 अगस्त को कलर्स टीवी शो अपने दर्शकों के लिए मनोरंजन का तड़का लेकर आ रहा है। टीवी का सबसे कनंट्रोवर्सियल शो अपने गैंड प्रीमियर के लिए तैयार है। जानें कैसा दिखता है घर का किचन और बाथरुम…? ‘बिग बॉस 19’ में किचन कैबिनेट के ऊपर रंगीन चिड़िया का झुंड दिखाई दे रहा है। किचन इस बार छोटा और लिविंग एरिया से जुड़ा हुआ लगता है। यहां खाने के साथ फैसलों की भी खिचड़ी पकेगी। वहीं बाथरूम की बात करें तो बाथरूम एरिया लगभग पिछले सीज़न जैसा ही है, बस कलर पैलेट और वॉलपेपर बदले गए हैं।
Keywords:– Bigg Boss 19 House Tour, Bigg Boss, Salman khan, BB 19, Bigg Boss Season 19, Bigg Boss 2025, Bigg Boss 19 Premiere, Bigg Boss 19 Launch, BB House Built On The Theme Of Democracy, Video Of The BB Luxurious House