- Advertisement -

‘कानून की नहीं कोई परवाह’, पूर्व भाजपा विधायक के बेटे ने वाराणसी में पुरे परिवार को अपने ही घर में किया बंद

गाजीपुर विधानसभा की पूर्व बीजेपी विधायिका सुनीता सिंह के बेटे प्रशांत सिंह की खुलेआम दबंगई देखि गई। वो एक व्यक्ति के घर पर पर ताला जड़ा और गेट के सामने बाउंड्री बनवाना शुरू कर दिया।

3 Min Read

वाराणसी में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक घटना ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। मामला पूर्व बीजेपी विधायक सुनीता सिंह के बेटे प्रशांत सिंह से जुड़ा है, जिसने जमीन और रास्ते के विवाद में एक परिवार को उनके ही घर के अंदर कैद कर दिया। परिवार के लोग बाहर निकल न सकें, इसके लिए उसने घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगाया और मजदूरों से बाहर ईंट की दीवार खड़ी करवा दी। इस घटना का वीडियो परिवार के सदस्यों ने ही अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड किया और इंटरनेट पर डाल दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।

- Advertisement -
Ad image

24 घंटे से अंदर फसा हुआ है परिवार

वायरल वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि परिवार के लोग दरवाजे के भीतर से प्रशांत सिंह से रहम की भीख मांग रहे हैं। एक महिला रोते हुए कह रही है कि उन्हें बाहर जाने दिया जाए, जबकि घर के बाकी सदस्य बार-बार चेतावनी दे रहे हैं कि वह इस पूरी घटना का वीडियो सबूत के तौर पर इस्तेमाल करेंगे। इसके बावजूद प्रशांत सिंह और उसके साथ मौजूद लोग मजदूरों से ईंटें जुड़वाते रहते हैं। परिवार का आरोप है कि वे पिछले 24 घंटे से अंदर फंसे हुए हैं और कोई उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है।

सोशल मीडिया पर गूंजा ‘बनारसी गुंडागर्दी’

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @ManishY78062388 नामक अकाउंट से साझा किया गया। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया, “यही है बनारसी गुंडागर्दी! जमानिया की पूर्व विधायक का बेटा एक परिवार को घर में कैद कर दरवाजे पर दीवार खड़ी कर रहा है। न कानून का डर, न पुलिस प्रशासन का, न ही इंसानियत का।” इस पोस्ट के बाद हजारों लोगों ने घटना की निंदा की और प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की।

- Advertisement -
Ad image

प्रशासन और पुलिस की चुप्पी

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद अब तक स्थानीय प्रशासन या पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिवार लगातार मदद की गुहार लगा रहा है, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही। इस मामले ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था और दबंगई की राजनीति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि अगर किसी आम व्यक्ति के बजाय यह मामला किसी राजनितिक परिवार से जुड़ा होता, तो शायद पुलिस तुरंत कार्रवाई करती।

KeywordsVaranasi Viral Video, Former BJP MLA Son Prashant Singh, Varanasi Land Dispute Case, Against Law, Uttar Pradesh Law And Order

TAGGED:
Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू