सलमान खान के शो में कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे से घुल मिल चुके हैं। अब कंटेस्टेंट्स की बॉन्डिंग ऐसी हो गई है कि ये लोग खुल कर एक-दूसरे का मजाक भी उड़ाते हैं और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात भी करते हैं। इतना ही नहीं ‘बिग बॉस 19’ में फ्लर्टिंग भी शुरू हो गई है। मृदुल ठाकुर और नतालिया जानोसजेक की कई क्लिप्स सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रही हैं। मृदुल मौका मिलते ही उनके साथ फ्लर्ट करते हुए दिखाई देते हैं। वहीं, अब मृदुल को तान्या मित्तल से शादी की बात करते हुए दिखाया जाएगा।
शादी को लेकर तान्या मित्तल की ख्वाहिश
दरअसल, शो में बसीर अली, तान्या मित्तल, प्रणीत मोरे, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर और मृदुल ठाकुर साथ में बैठे हुए हैं। इसी बीच बसीर अली सभी को बताते हैं कि उन्होंने जयपुर में एक बड़ी शादी अटेंड की थी। उन्होंने अब तक उससे बड़ी शादी जिंदगी में कभी नहीं देखी। इस बीच तान्या अपना एक ऐसा ड्रीम बताती हैं, जिसे सुनकर सभी चौंक जाते हैं। तान्या मित्तल ने नेशनल टीवी पर अपनी शादी को लेकर अपनी ख्वाहिश जाहिर की।
2 बार शादी करना चाहती हैं तान्या
बसीर अली की बात खत्म होने के बाद जब सब तान्या से पूछने लगते हैं कि उनकी शादी को लेकर क्या ख्याल है? तान्या कहती हैं कि मैं तो एक नहीं, दो-दो बार शादी करूंगी। तान्या की मानें तो उन्हें ग्रैंड वेडिंग चाहिए।, ये सुनकर सभी की आंखें खुली रह गईं। तान्या से सभी हैरान होकर पूछते हैं क्या? तभी मृदुल तिवारी तान्या से सवाल करते हैं कि अगर लड़के का बजट नहीं हुआ तो? ऐसे में तान्या पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कहती हैं- ‘मेरा तो है न’। ऐसे में प्रणीत ने पूछा- ‘अगर लड़का बोला कि हम शादी सिंपल करते हैं, पैसा मुझे दे दो।’ तो तान्या जवाब देती हैं, ‘हां, तो दे दूंगी, वो कहेगा तो। नहीं तो डबल खर्चा हो जाएगा। उसको भी दे देंगे, कर भी लेंगे शादी।’
मुझे इससे ही शादी करनी है– मृदुल
तान्या की ये बात सुनते ही मृदुल कहते हैं कि मुझे इसी से शादी करनी है। इसके बाद सभी घरवाले हंसने लगते हैं।
Keywords:- Mridul Thakur on Tanya Mittal, BB Contestant Flirt, Tanya’s Big Announcement, BB-19,Drama Queen Tanya Mittal’s dream wedding, Tanya Want Two marriages