- Advertisement -

Bigg Boss 19:बिग बॉस के घर में फिर बजेगी शहनाई..! नेशनल टीवी पर सलमान खान करवाएंगे शादी? बिग बॉस के घर में खिल रहा प्यार का नया फूल…

बिग बॉस 19 का अपकमिंग एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। वजह है वीकेंड का वार है। जिसमें सलमान खान मजेदार होस्टिंग करते हुए दिखेंगे। इस दौरान एक रोमांटिक मोमेंट भी दर्शक देख सकेंगे।

3 Min Read

बिग बॉस 19 का अपकमिंग एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। वजह है वीकेंड का वार है,वैसे वीकेंड के वार में जहां सलमान खान अपने ही अंदाज में कंटेस्टेंट की क्लास लगाते नजर आते हैं। बीबी का एक नया प्रोमों वायरल हो रहा है जिसमें सलमान खान मजेदार होस्टिंग करते हुए दिखेंगे। दर्शकों को इस दौरान एक रोमांटिक मोमेंट भी देखने को मिलेगा।

- Advertisement -
Ad image

बिग बॉस 19 का आगाज हो चुका है। ऐसे में इस शनिवार बिग बॉस 19 का पहला वीकेंड का वार होने वाला है, जिसमें सलमान खान एक बार फिर किसी को डांटते तो किसी की तारीफ करते नजर आएंगे. इतना ही नहीं इस एपिसोड में रोमांस का तड़का भी देखने को मिलने वाला है, जिसे देख दर्शकों की धड़कने बढ़ने वाली हैं।

लेटेस्ट प्रोमो में मृदुल और नतालिया अपने शानदार डांस मूव्स से सलमान खान का एंटरटेनमेंट करते नज़र आ रहे हैं। दोनों के रोमांटिक डांस और क्यूट केमिस्ट्री को देख सलमान खान स्माइल किए बना नहीं रह पाते हैं। इतना ही नहीं घर के बाकी सभी कंटेस्टेंट्स भी इनकी जमकर तारीफ करते दिखाई दिए और तालियां बजाई।

- Advertisement -
Ad image

नतालिया ने मृदुल को कहा जान

सलमान खान डांस के बाद नतालिया से मस्ती भरे अंदाज में पूछते हैं कि उन्हें मृदुल कैसे लगते हैं? इस पर नतालिया हंसते हुए कहती हैं, ‘मृदुल मेरी जान है’। नतालिया के इस जवाब को सुन सिर्फ घरवाले ही नहीं बल्कि सलमान खान भी खूब हंसते हैं। इस दौरान नतालिया के अंदाज में क्यूनेस झलक रही है।

मृदुल ने बोला आई लव यू

डांस के बाद मृदुल से सलमान ने घुटनों के बल बैठकर पॉलिश भाषा में कुछ कहने को कहा, जिसे सुन नतालिया हंसने लगीं। उसके बाद नतालिया से सलमान कहते हैं कि आप सबसे बताइए कि मृदुल ने आपसे क्या कहा है। तब नतालिया कहती हैं कि उसने पॉलिश भाषा में विल यू मैरी में कहा है। जिसे सुनकर मृदुल ब्लश करने लगते हैं और बाकी घरवाले भी खूब मस्ती करते हैं हालांकि वो थोड़ा हैरान भी रह जाते हैं।

इस प्रोमो को खूब पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर देसी छोरा और विदेशी गोरी हसीना के बीच रोमांटिक डांस को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं और कमेंट भी कर रहे हैं कि बिग बॉस के घर में प्यार का नया फूल खिल रहा है। कई यूजर्स ने तो ये भी कयास लगाना शुरू कर दिया है कि कहीं सालों बाद एक बार फिर से सलमान खान बिग बॉस के घर में शादी करवाते नजर आ सकते हैं।

Keywords:Wedding Bells Will Ring In Bb’s House, Big Boss’s House Love Story, Mridul And Nataliya Romance , Mridul And Nataliya Dance In Bb House

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू